Lava Agni 3 5G पर बंपर ऑफर, Amazon पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट

Lava Agni 3 5G Price in India: देसी कंपनी Lava के फ्लैगशिप फोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस हैंडसेट को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसका बाद इसकी कीमत घटकर 15,999 रुपये पर आ जाती है. ये स्मार्टफोन डुअल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Lava Agni 3 Lava Agni 3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Lava के फोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठा कर आप सस्ते में ब्रांड का फ्लैगशिप फोन खरीद सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Lava Agni 3 5G की, जो कंपनी का पावरफुल डिवाइस है. इसमें आपको दमदार फीचर्स मिलते हैं. 

कंपनी ने इस हैंडसेट में एक रियर डिस्प्ले जोड़ा है, जिस पर आपको मल्टीपल फंक्शन ऑफर करता है. इस हैंडसेट को आप Amazon से सस्ते में खरीद सकेंगे. Lava Agni 3 5G पर बेहतरीन डील मिल रही है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

डिस्काउंट और कीमत 

Lava Agni 3 को कंपनी ने 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोन को मल्टीपल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया था. फिलहाल इन सभी वेरिएंट्स पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये डिस्काउंट बैंक ऑफर के रूप में है, जिसका फायदा Axis बैंक क्रेडिट कार्ड और ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Lava Bold 5G लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतने रुपये है कीमत

डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस ऑफर का फायदा आप 18 मई तक उठा सकते हैं. स्मार्टफोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Lava Agni 3 5G में डुअल AMOLED डिस्प्ले मिलता है. कंपनी ने फ्रंट में 6.78-inch का 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. वहीं रियर साइड में आपको 1.74-inch का डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lava की ProWatch X हुई लॉन्च, मिलेगा AMOLED डिस्प्ले और GPS का सपोर्ट, इतनी है कीमत

ऑप्टिक्स की बात करें, तो हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन में स्टीरियो स्पीकर दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है. इसमें एक कस्टमाइजेबल बटन मिलती है. हैंडसेट Android 14 के साथ लॉन्च हुआ था और इसे तीन ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement