Jio ने लॉन्च किया IPL के लिए नया प्लान, एक साल के लिए पाएं Disney+ Hotstar, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Jio Rs 279 Recharge Plan: जियो ने Disney+ Hotstar के सब्सक्रिप्शन वाला नया रिचार्ज प्लान जारी कर दिया है. हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा है. इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar के एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ डेटा भी मिल रहा है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

Advertisement
Jio Recharge Plan Jio Recharge Plan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • Jio ने लॉन्च किया क्रिकेट ऐड ऑन प्लान
  • 279 रुपये में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन
  • देख सकेंगे IPL 2022, मिलेगा 15GB डेटा

रिलायंस जियो अपने कंज्यूमर्स को कई प्लान ऑफर करता है. कंपनी ने हाल में ही एक नया प्लान जारी किया है, जो Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. हालांकि, जियो के इस प्लान में यूजर्स को वॉयस कॉल बेनिफिट नहीं मिलेगा, लेकिन यूजर्स डेटा का फायदा उठा सकते हैं. दरअसल, जियो का सबसे सस्ता प्लान 499 रुपये में आता है, जिसमें यूजर्स को डेटा, कॉल और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

Advertisement

इस प्लान के अलावा कंपनी ने 279 रुपये का प्लान जारी किया है, जो सीमित यूजर्स के लिए है. कंपनी Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ Jio Cricket ऐड ऑन प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान सिर्फ कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है और कंपनी नोटिफिकेशन भेजकर कंज्यूमर्स को इसकी जानकारी दे रही है. अगर आप इस प्लान के लिए एलिजिबल हैं, तो आपको जियो का नोटिफिकेशन आया होगा. 

Jio के 279 रुपये के प्लान में क्या क्या मिलता है? 

जियो का 279 रुपये का रिचार्ज प्लान चुनिंदा लोगों के लिए ही मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. यानी यूजर्स को Disney+ Hotstar को मोबाइल पर देख सकेंगे और इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को ऐड्स भी नजर आते हैं. इस प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के अलावा यूजर्स को 15GB का हाई स्पीड 4G डेटा मिलता है. चूंकि यह डेटा ऐड ऑन है, इसलिए इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक रहेगी. 

Advertisement

सभी यूजर्स को 499 रुपये में मिलता है प्लान

इस प्लान को आप माय जियो ऐप की मदद से यूज कर सकते हैं. इसमें आपको वॉयस कॉलिंग और SMS के बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. बता दें कि Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाला जियो का सबसे अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान 499 रुपये में आता है. इस प्लान के साथ यूजर्स को एक साल का Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement