Jio ने लॉन्च किए तीन सस्ते प्लान, डेटा के साथ फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस, जानिए डिटेल्स

Jio Recharge Plan: जियो ने तीन नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. तीनों ही प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं और ये पोस्टपेड प्लान्स हैं. इसमें आपको सिर्फ डेटा मिलेगा. नए प्लान्स के साथ कंपनी JioFi डिवाइस फ्री दे रही है. आइए जानते हैं क्या है डिटेल्स.

Advertisement
Jio Jio

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • Jio ने लॉन्च किए तीन पोस्टपेड प्लान्स
  • तीनों ही प्लान्स के साथ फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस
  • 249 रुपये से शुरू हैं जियो के नए प्लान्स

Jio अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान्स और ऑफर्स लॉन्च करता रहता है. कंपनी ने तीन ने नए रिचार्ज प्लान्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है, जो JioFi के साथ मिलेंगे. यह मंथली पोस्टपेड प्लान्स हैं, जिन्हें आप 4G वायरलेस हॉटस्टॉप JioFi के साथ यूज कर सकते हैं.

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं, जो अलग-अलग डेटा लिमिट के साथ आते हैं. आइए जानते हैं जियो के इन प्लान्स में क्या कुछ खास मिलेगा.

Advertisement

Jio प्लान्स में क्या मिल रहा

249 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30GB डेटा मिलता है, जबकि 299 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 40GB डेटा और 349 रुपये में यूजर्स को 50GB डेटा मिलता है. तीनों ही प्लान्स की वैलिडिटी एक महीने की है. खास बात ये है कि तीनों प्लान्स 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं.

इन प्लान्स में आपको वॉयस और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. इसमें आपको सिर्फ डेटा मिलता है और कंपनी का फोकस बिजनेस कस्टमर्स पर है. प्लान्स के तहत यूजर्स को JioFi डिवाइस फ्री मिलेगा. इसे आप यूज एंड रिटर्न पॉलिसी पर प्लान्स के साथ हासिल कर सकते हैं.

फ्री मिलेगा JioFi

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64KBPS की स्पीड से डेटा मिलेगा. जियो के इन पोस्टपेड प्लान्स के साथ कंज्यूमर्स को JioFi 4G वायरलेस पोर्टेबल हॉटस्पॉट डिवाइस फ्री मिलेगा. इस हॉटस्पॉट डिवाइस में आपको एक सिम कार्ड लगाने की सुविधा मिलती है.

Advertisement

कंपनी की मानें तो डिवाइस 150Mbps की स्पीड पर 5 से 6 घंटे तक यूज किया जा सकता है. JioFi को एक वक्त पर 10 डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो-USB पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2300mAh की बैटरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement