क्या फोन पर बातचीत के दौरान आ रही है ऐसी आवाज? समझ जाइए रिकॉर्ड हो रही है आपकी कॉल

क्या कॉल के दौरान आपको कुछ अजीब आवाज सुनाई दे रही है? हो सकता है कि आपकी Call की Recording हो रही हो. इसका पता करने का तरीका काफी आसान है. यहां पर इसके बारे में आपको पूरी डिटेल्स में बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे आपकी कॉल की रिकॉर्डिंग हो रही है या नहीं.

Advertisement
बिना जानकारी के Call Recording करना अभी भी संभव है (प्रतीकात्मक फोटो) बिना जानकारी के Call Recording करना अभी भी संभव है (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

Call Recording करना कई देशों में गैर-कानूनी है. इसको देखते हुए Google ने भी कॉल रिकॉर्डिंग वाले थर्ड पार्टी ऐप्स को कुछ समय पहले बंद कर दिया था. यानी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती है. इसके लिए यूजर को फोन के इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का यूज करना होगा. 

हालांकि, इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को ऑन करने पर सामने वाले को इसके बारे में जानकारी मिल जाती है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला हमारी कॉल रिकॉर्ड कर रहा होता है और हमें पता भी नहीं चलता है. 

Advertisement

इसके बारे में पता किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी की जरूरत नहीं है. नए फोन में तो कॉल रिकॉर्डिंग का अनाउसमेंट सुनाई देता है. लेकिन, दिक्कत तब आती है जब पुराने या फीचर फोन से कॉल रिकॉर्डिंग की जाए. अनाउंसमेंट ना सुनाई देने की स्थिति में आप दूसरे तरीकों को अपना सकते हैं. 

बीप साउंड पर दें ध्यान

कॉल के दौरान आपको बीप की साउंड पर ध्यान देना होगा. अगर कॉल के दौरान बीप-बीप की आवाज आ रही है तो मतलब आपकी कॉल को रिकॉर्ड किया जा रहा है. अगर कॉल रिसीव करने के बाद लंबे समय तक बीप की आवाज आती है तो भी ये कॉल रिकॉर्डिंग करने की ओर इशारा देता है.

नए आने वाले एंड्रॉयड फोन्स को लेकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसा की पहले ही बताया गया है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर एनेबल करते ही आपको इसके बारे में अलर्ट किया जाता है. जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है.

Advertisement

कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल टैपिंग में फर्क

कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल टैपिंग को कई बार लोग एक ही चीज समझते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. कॉल टैपिंग में कोई थर्ड पर्सन दो लोगों की बातचीत रिकॉर्ड कर रहा होता है. इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों का सहारा भी लिया जाता है. उदाहरण के तौर पर जांच एजेंसियां कोर्ट की परमशिन के बाद कॉल टैपिंग कर सकती हैं. कॉल टैपिंग प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियां भी अलग अलग टूल का इस्तेमाल करके करती हैं. 

कॉल टैपिंग में नॉर्मली कॉलर्स को डायरेक्ट पता नहीं चलता है. लेकिन कुछ चीजें हैं जिस पर ध्यान दे कर ये समझा जा सकता है कि कॉल टैपिंग हो रही है या नहीं. मिसाल के तौर पर अगर आप हर बार किसी को क़ॉल कर रहे हैं और बीच बीच में सिग्लन जाने की आवाज आए, जैसे पुराने रेडियो में आया करती थी, तो सतर्क हो जाएं. बार बार कॉल ड्रॉप होना भी कई बार कॉल टैपिंग का साइन होता है, लेकिन सिर्फ कॉल ड्रॉप होने से ये नहीं कहा जा सकता है कि कॉल टैप की जा रही है. 

दूसरी आवाज पर भी करें गौर

अगर कॉल के दौरान बीप की जगह लंबी बीप या दूसरे टोन की आवाज आती है तो आपको अलर्ट हो जाना चहिए. इससे भी कॉल रिकॉर्डिंग का पता लगाया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement