Facebook में लोचा? न्यूज फीड में दिख रहे अजीबोगरीब पोस्ट्स, सेलेब्रिटी भी परेशान

Facebook hacked: क्या फेसबुक हैक हो गया है? अचानक से लोग ये सवाल करने लगे हैं. इसकी वजह उन्हें न्यूज फीड में नजर आ रहे पोस्ट्स हैं. दरअसल, लोगों के न्यूज फीड में अजीब पोस्ट्स नजर आ रहे हैं. ऐसे पोस्ट्स की बाढ़ सी आ गई है. इसकी वजह से लोगों को लग रहा है कि फेसबुक हैक हो गया है. इस मामले में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Facebook हैक हो गया? Facebook हैक हो गया?

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

अगर आप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं, तो अपनी न्यूज फीड को चेक करिए. क्या आपको कुछ अजीब लगा रहा है? दुनियाभर में बहुत से लोगों के साथ ऐसा हो गया है. फेसबुक पर इस वक्त लोगों को 'अजीब पोस्ट्स' दिख रही है. दिख इसलिए रहे हैं क्योंकि पूरी न्यूज फीड ऐसे पोस्ट्स से भरी हुई है.

कभी ऐसा लगता है कि किसी सेलेब्रिटी का अकाउंट हैक हो गया है, तो कभी लगता है कि एक साथ कितनों का अकाउंट हैक हुआ है. दरअसल, दुनियाभर में यूजर्स को न्यूज फीड में ऐसी चीजें दिख रही हैं. 

Advertisement

क्यों हो रहा है ऐसा?

ऐसा क्यों हो रहा है इस पर कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. दुनियाभर में यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर हो रही इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल ये कोई हैकिंग नहीं लग रही है, बल्कि इसकी वजह ग्लिच या मालफंक्शनिंग है.   

Facebook यूजर्स के फीड में अनजान लोगों के पोस्ट की बाढ़ आ गई है. ये पोस्ट वह जिन पेज को फॉलो कर रहे हैं उस पर दिख रही हैं. इसके लिए लोग ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं. यूजर्स को ये दिक्कत भारतीय समयानुसार दोपहर लगभग 12 बजे नजर आनी शुरू हुई है.

Downdetector पर भी लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. फेसबुक फीड में लोगों को ये सब क्यों दिख रहा है, इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह दिक्कत मालफंक्शन की वजह से हुई है.

Advertisement

भारत के विभिन्न बड़े शहरों में लोग इस दिक्कत का सामना कर रहे हैं. कुछ लोग इस मौके पर मीम शेयर कर रहे हैं, तो कुछ इसकी वजह जानने में लगे हुए हैं.

कई को लग रहा है कि हैकर्स ने लोगों के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है. संभव है कि ये दिक्कत किसी ग्लिच की वजह से हो, जिसे कंपनी जल्द ही ठीक कर लेगी. वहीं कुछ लोग इस मौके का फायदा भी उठा रहे हैं. कई यूजर्स पेमेंट लिंक्स पोस्ट कर रहे हैं, तो कुछ क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने में लगे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement