WWDC 2022: ऐपल अपने सालाना इवेंट WWDC में iOS 16 सहित कई सॉफ़्टवेयर अप्डेट्स और अपग्रेड का ऐलान करेगा. इवेंट से ठीक पहले iOS 16 से जुड़ी कई जानकारियाँ सामने आई हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐपल इस बार iOS 16 के साथ कई बड़े बदलाव करने वाला है.
Mark Gurman के मुताबिक iOS 16 में इंप्रूव्ड नोटिफिकेशन मैनेजमेंट सिस्टम दिया जाएगा. हालाँकि ये दिखने में कैसा होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
iOS 16 को कंपनी अपने वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ़्रेंस (WWDC 2022) के दौरान पेश करेगी. इसकी शुरुआत 6 जून से है और ये 10 जून तक चलेगी.
हालाँकि एक बात तो क्लियर है कि iOS 16 के साथ ज़्यादा विज़ुअल चेंजेज देखने को नहीं मिलेंगे. ये सॉफ़्टवेयर वर्जन भी देखने में कमोबेश iOS 15 की तरह ही होगा. आपको बता दें कि कंपनी ने कई साल पहले iOS 7 के साथ अपने मोबाइल ओएस को पूरी तरह से बदल दिया था.
iOS 7 के बाद से हर साल नए अपडेट के साथ इंप्रूवमेंट्स और नए फ़ीचर्स आते हैं, लेकिन डिज़ाइन ऐसा ही होता है. फ़ीचर्स की बात करें तो इस बार नोटिफिकेशन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक़ iOS 16 में नए हेल्थ ट्रैकिंग फ़ीचर्स दिए जाएँगे. नए ऑपरेटिंग सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AR और वर्चुअल रियिलियी यानी VR को लेकर कई फ़ीचर्स दिए जा सकते हैं. क्योंकि आने वाले आईफ़ोन में भी AR और VR से जुड़े कुछ फ़ीचर्स दिए जाने हैं.
कंट्रोल सेंटर में बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, हालाँकि यहाँ एक दो नए फ़ीचर्स देखने को ज़रूर मिल सकते हैं. इसके अलावा नए वर्जन के सॉफ़्टवेयर के साथ कंपनी कुछ नए वॉलपेपर्स तो देगी ही जिसे iPhone 14 सीरीज़ के साथ शोकेस किया जाएगा.
ग़ौरतलब है कि WWDC में सॉफ़्टवेयर पर फ़ोकस रखा जाएगा और इस इवेंट में आईफ़ोन लॉन्च नहीं किए जाते हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी कंपनी अपने फ़्लैगशिप iPhone सीरीज़ को सितंबर में ही लॉन्च किया जा सकता है.
aajtak.in