6 महीने में साफ किए 1500 करोड़ रुपये, इन्वेस्टमेंट स्कैम का शिकार हुए लोग

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को टार्गेट करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इसमें इन्वेस्टमेंट स्कैम के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को निशाना बनाया गया है. हाल में आई सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीने में 30 हजार से ज्यादा लोग इस तरह के स्कैम का शिकार हुए हैं. इस स्कैम में लोगों ने 1500 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. आइए जानते हैं पूरी डिटेल.

Advertisement
इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में लोगों ने सिर्फ 6 महीने में गंवा दिए 1500 करोड़ रुपये. (Photo: AI Generated) इन्वेस्टमेंट फ्रॉड में लोगों ने सिर्फ 6 महीने में गंवा दिए 1500 करोड़ रुपये. (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नई-नई चाल चलते रहते हैं. ऐसा ही एक तरीका इन्वेस्टमेंट स्कैम है, जिसका शिकार बड़ी संख्या में लोग हो रहे हैं. गृह मंत्रालय की साइबर विंग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीने में इस तरह के स्कैम का शिकार 30 हजार से ज्यादा लोग हुए हैं. इन स्कैम्स में लोगों को 1500 करोड़ का नुकसान हुआ है. 

Advertisement

इस तरह के स्कैम का शिकार होने वाले ज्यादातर लोग 30 साल से 60 साल की उम्र के हैं. इसमें सबसे ज्यादा बेंगलुरू, दिल्ली-NCR और हैदराबाद में मामले दर्ज किए हैं. कुल स्कैम के 65 परसेंट केस इन शहर के हैं. 

बेंगलुरू में सबसे ज्यादा फ्रॉड हुआ

इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंसर (I4C) की मानें, तो स्कैमर्स ने सबसे ज्यादा बेंगलुरू में लोगों को टार्गेट किया है. कुल नुकसान का 26.38 फीसदी बेंगलुरू से जुड़ा है. साइबर क्रिमिनल्स ने सबसे ज्यादा इस शहर को निशाना बनाया है. शिकार हुए ज्यादातर लोग कामकाजी उम्र के हैं. 

यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने 11,000 से ज्यादा मोबाइल नंबर ब्लॉक किए, साइबर फ्रॉड में होता था इनका इस्तेमाल

रिपोर्ट की मानें, तो 30 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के लोगों को साइबर क्रिमिनल्स ने सबसे ज्यादा निशाना बनाया है. लगभग 76 फीसदी लोग इस उम्र के हैं. इससे साफ होता है कि स्कैमर्स उन लोगों को ज्यादा टार्गेट कर रहे हैं, जो अपनी प्राइम उम्र में हैं. 

Advertisement

लोगों को हुआ भारी नुकसान

हालांकि, सीनियर सिटीजन को भी पहले से ज्यादा टार्गेट किया जा रहा है. 60 साल से ज्यादा उम्र के 8.62 फीसदी लोगों को टार्गेट किया गया है. यानी लगभग 2829 लोग ऐसे हैं, जो स्कैम का शिकार हुए और उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. जिन स्कैम्स को रिपोर्ट किया गया है, उनमें लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है. 

यह भी पढ़ें: 60 करोड़ के साइबर फ्रॉड में 12 ठग गिरफ्तार, 943 बैंक खातों का हुआ था इस्तेमाल

पूरे स्कैम में औसतन प्रत्येक पीड़ित को 51.38 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दिल्ली ऐसा शहर है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को औसतन सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. साइबर क्रिमिनल्स विभिन्न डिजिटल चैनल का इस्तेमाल इस तरह के स्कैम को अंजाम देने के लिए करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement