Instagram की बड़ी तैयारी, बदल जाएगा यूजर्स एक्सपीरियंस, बस करना होगा ये काम

Instagram यूजर्स की जरूरत को देखते हुए एक नया अपडेट आ रहा है. अपकमिंग अपडेट के बाद यूजर्स आसानी से अपनी रेकेमेंडेशन को रिसेट कर सकेंगे, जिससे यूजर्स अपने इंटरेस्ट का कंटेंट देख पाएंगे और गैर जरूरी कंटेंट को दूर कर सकेंगे. इसमें यूजर्स को Not intrested जैसे ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
New Instagram feature New Instagram feature

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

Instagram एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स एक्सपीरियंस बदल जाएगा. नया अपडेट आने के बाद यूजर्स Explore, Reels और Feed पर आने वाले रेकेमेंडेशन को रीसेट कर सकेंगे. इस फीचर का मकसद गैर जरूरी पोस्ट को उनके पोस्ट और स्टोरीज से हटाना है. 

Instagram इसकी मदद से अपने यूजर्स को सेफ और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देना चाहती है, यह खासकर का यंग यूजर्स के लिए है. इस नए फीचर्स को जल्द ही ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. 

Advertisement

Instagram पर मिलता रहेगा रेकेमेंडेशन  

Instagram की तरफ से आगे भी कंटेंट का रेकेमेंडेशन दिया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स चाहें तो अकाउंट को रिव्यू भी कर सकते हैं और गैर जरूरी अकाउंट्स को अनफॉलो भी कर सकते हैं, जिसके लिए यूजर्स को Interested और Not Interested का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Instagram पर बिना सीन किए कैसे पढ़ें मैसेज, यहां देखें फुल स्टेप्स

इसके लिए यूजर्स को पोस्ट कॉर्नर पर तीन डॉट का ऑप्शन मिलेगा, वहां Interested सिलेक्ट करना होगा. ऐप में 
Not Interested का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा. 

दोबारा पर्सनालाइज्ड कर सकेंगे रेकेमेंडेशन 

Instagram दावा कर चुका है कि यूजर्स को रेकेमंडेशन के लिए दोबारा पर्सनालाइज करना होगा. आपके इंट्रेक्शन के आधार पर आपको कंटेंट का रेकेमंडेशन दिया जाएगा. जब भी यूजर्स इसको रिसेट करेंगे, तो उन्हें अकाउंट को रिव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप उन फॉलोइंग अकाउंट को अनफॉलो कर सकते हैं, जिनका कंटेंट नहीं देखना चाहते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Instagram यूजर्स सावधान! पुलिस ने बतााया कैसे ठग रहे साइबर फ्रॉड, ऐसे रहें सेफ

कुछ देश में पहले से मौजूद हैं टूल्स 

कुछ चुनिंदा देशों में टीनएजर्स के पास पहले से ही ऐसे टूल्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके वे अपने इंटरेस्ट का टॉपिक चुन सकते हैं. जैसे खाना बनाना, स्पोर्ट्स आदि. Instagram अपने ट्रांसपेरेंसी सेंटर पर एक नया पेज भी शुरू करने जा रहा है, जिसका मकसद यह है कि टीनएजर्स सही कंटेंट ही देखे. इसमें सेंसटिव कंटेंट को रोकने के लिए टूल्स आदि मौजूद हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement