Meta की तैयारी, Instagram ला रहा नया ऐप और Apple iPad पर करेगा काम

Apple iPad के लिए Instagram App को जल्द ही जारी किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Meta Platforms की तरफ से iPad पर Instagram App की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. इससे पहले iPad के लिए जूम्ड इन वर्जन मौजूद था. जानते हैं इस नए ऐप से क्या फायदा होगा.

Advertisement
Instagram on iPad Instagram on iPad

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

Instagram एक नए ऐप पर काम कर रहा है, जिसको iPad के लिए जारी किया जाएगा. Meta Platforms ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में इस ऐप को जारी भी कर दिया जाएगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.  Meta ने हाल ही में iPad के लिए WhatsApp का ऐप जारी किया था.

Bloomberg के Mark Gurman द्वारा शेयर जानकारी में बताया है कि Meta Platforms की तरफ से Instagram के नए ऐप की टेस्टिंग हो रही है, जिसको iPad के लिए तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस ऐप को इस साल लॉन्च किया जा सकता है. 

Advertisement

कुछ लोगों को टेस्टिंग के लिए मिला 

Instagram के इस नए ऐप की टेस्टिंग चुनिंदा कर्मचारी पर की जा रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस अपकमिंग ऐप की लॉन्चिंग डेट या टाइमलाइन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, एक क्लिक से बदल जाएगा काफी कुछ

Apple Tablet पर मौजूद है ये ऐप 

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Instagram का मौजूदा समय में Apple Tablet के लिए एक ऐप मौजूद है, जो असल में Zoomed-in Version है. 

इस ऐप की क्या है परेशानी

Zoomed-in Version की वजह से यूजर्स को इंस्टाग्राम का कंटेंट iPad पर स्क्रीन के बीच में दिखाई पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि Instagram App को स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है.  अब कंपनी ने सभी खामियों को दूर कर लिया है और iPad के लिए Instagram App की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

iPad के लिए आ चुका है WhatsApp App 

Meta Platforms ने बीते सप्ताह ही iPad के लिए WhatsApp App को जारी किया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स को लार्ज स्क्रीन पर मैसेजिंग ऐप का एक्सपीरियंस मिलता है. WhatsApp App For iPad की मदद से यूजर्स को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement