दुनियाभर के लिए यूजर्स के लिए Instagram Down हो गया है. कई यूजर्स के लिए Instagram DM या डायरेक्ट मैसेज काम नहीं कर रहा है. लोग मैसेज भेज रहे हैं लेकिन वो सेंडिंग लिखकर आ रहा है. यानी मैसेज की डिलीवरी नहीं हो पा रही है. हालांकि, सभी के लिए ये डाउन नहीं हुआ है.
Instagram Down को लेकर DownDetector की वेबसाइट पर भी रिपोर्ट किया गया है. इसमें ज्यादातर लोग आज दोपहर 12 बजे के बाद से डाउन की शिकायत कर रहे हैं. ट्विटर पर भी कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं.
Instagram डाउन पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि क्या ये केवल मैं हूं जो Instagram DM यूज नहीं कर पा रहा हूं. जबकि दूसरे यूजर सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है कि केवल Instagram DM काम नहीं कर रहा है बल्कि पूरा ऐप ठीक से चल रहा है.
इस पर फिलहाल इंस्टाग्राम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इंस्टाग्राम डीएम को डाउन हुए लगभग 1 घंटा हो गया है. अब ये दिक्कत कितने में देर में ठीक होती है ये देखने वाली बात होगी. खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम का डायरेक्ट मैसेज फीचर नहीं काम कर रहा है.
aajtak.in