एक घंटे से Instagram Down, यूजर्स नहीं भेज पा रहे हैं मैसेज, ट्विटर पर आईं शिकायतों की बौछार

Instagram Down हो गया है. लोग इस पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, Instagram Down होने के बाद से लोग DM या डायरेक्ट मैसेज का फीचर यूज नहीं कर पा रहे हैं. कई लोग इसको लेकर ट्विटर भी शिकायत कर रहे हैं. लोग मैसेज भेज रहे हैं लेकिन वो सेंडिंग लिखकर आ रहा है.

Advertisement
Instagram DM Down चल रहा है Instagram DM Down चल रहा है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

दुनियाभर के लिए यूजर्स के लिए Instagram Down हो गया है. कई यूजर्स के लिए Instagram DM या डायरेक्ट मैसेज काम नहीं कर रहा है. लोग मैसेज भेज रहे हैं लेकिन वो सेंडिंग लिखकर आ रहा है. यानी मैसेज की डिलीवरी नहीं हो पा रही है. हालांकि, सभी के लिए ये डाउन नहीं हुआ है. 

Instagram Down को लेकर DownDetector की वेबसाइट पर भी रिपोर्ट किया गया है. इसमें ज्यादातर लोग आज दोपहर 12 बजे के बाद से डाउन की शिकायत कर रहे हैं. ट्विटर पर भी कई यूजर्स इसको लेकर शिकायत कर रहे हैं. 

Advertisement

Instagram डाउन पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि क्या ये केवल मैं हूं जो Instagram DM यूज नहीं कर पा रहा हूं. जबकि दूसरे यूजर सवाल उठा रहे हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है कि केवल Instagram DM काम नहीं कर रहा है बल्कि पूरा ऐप ठीक से चल रहा है. 

इस पर फिलहाल इंस्टाग्राम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. इंस्टाग्राम डीएम को डाउन हुए लगभग 1 घंटा हो गया है. अब ये दिक्कत कितने में देर में ठीक होती है ये देखने वाली बात होगी. खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम का डायरेक्ट मैसेज फीचर नहीं काम कर रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement