Instagram Down: कई जगहों पर इंस्टाग्राम में आ रही है दिक्कत, यूजर्स कर रहे शिकायत

Instagram Down: दुनिया भर के कई यूजर्स इंस्टाग्राम को लेकर शिकायत कर रहे हैं. X पर इंस्टाग्राम डाउन ट्रेंड कर रहा है. हालांकि सभी यूजर्स को दिक्कत नहीं आ रही है. मैसेज और रील्स में ज्यादा इश्यूज हैं और कई लोगों की इंस्टा फीड भी रिफ्रेश नहीं हो रही है.

Advertisement
Instagram Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

Instagram Down: दुनिया भर के कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम डाउन हो गया है. कई लोग लगातार इसके बारे में शिकायत कर रहे हैं. Downdetector के मुताबिक शाम 7:30 बजे से इंस्टाग्राम में दिक्ककत आ रही है. 

आधे घंटे डाउन रहने के बाद अब धीरे धीरे इंस्टाग्राम सर्विस वापस आ रही हैं. इंस्टाग्राम में लोगों को अलग दिक्कतें हो रही हैं. यूजर्स को कभी इंस्टाग्राम के मैसेज और रील्स ऐक्सेस करने में दिक्कत आ रही है. 

Advertisement

Downdetector पर अब भी लोग इंस्टाग्राम डाउन होने की कंप्लेंट कर रहे हैं. अभी तक कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. क्योंकि कुछ यूजर्स Meta की दूसरी सर्विस भी डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. 

अब तक हजारों लोग Downdetector पर Instagram Outage रिपोर्ट कर चुके हैं. X पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है और लोग मार्क जकरबर्ग और मेटा को लेकर तरह तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. 

आम तौर पर Meta अपने ज्यादातर सर्विसेज के डाउन होने के बाद ये नहीं बताता है कि वजह क्या थी. लेकिन कई बार कंपनी ये जरूर बताती है कि समस्या क्या है और कब तक ठीक कर लिया जाएगा. 

भारत में इंस्टाग्राम रील्स काफी पॉपुलर हैं और इस वजह से ये ऐप भी काफी पॉपुलर हो गया है. जैसे ही इस ऐप में किसी भी तरह की ग्लिच आती है लोग Downdetector पर रिपोर्ट करते हैं. यहां पर लाइव आउटेज मैप और हीटमैप भी देख सकते हैं. यहां नंबर ऑफ रिपोर्टिंग के आधार पर रियल टाइम आउटेज रिपोर्ट भी तैयार किया जाता है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement