चीन से आने वाले Robot के वीडियो अक्सर लोगों को हैरानी में डाल देते हैं. जहां कुछ समय पहले एक कंपनी ने एक फास्ट रनिंग वाला Humanoid Robots पेश किया था, तो अब वहीं एक रोबोट ने टेस्टिंग के दौरान फैक्ट्री वर्कर पर हमला कर दिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
वीडियो में दिखाया है कि Humanoid Robot की जब टेस्टिंग हो रही थी, तभी फैक्ट्री में मौजूद वर्कर पर रोबोट ने ताबड़तोड़ लात और घूंसे बरसा दिए. इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हो गए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Robot एक स्टैंड पर टांगा हुआ था
मीडिया रिपोर्ट्स में एक वीडियो को मेंशन किया है, जिसमें Unitree H1 Humanoid Robot एक स्टैंड की मदद से लटकाया हुआ है. इसके बाद वहां एक वर्कर बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से उसकी टेस्टिंग कर रहा था, जिसके बाद अचानक ना जाने क्या हुआ कि वह रोबोट आक्रामक हो गया. वीडियो देखकर पता चलता है कि इस रोबोट की टेस्टिंग हो रही थी.
यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी
इंटरनेट पर पोस्ट हुआ वायरल
वर्कर को जान बचाकर भागना पड़ा
Humanoid Robot ने स्टैंड पर रहते हुए ही अचानक से ताल और घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद वर्कर वहां से उठा और भाग गया. इसके बाद स्टैंड के आसपास रखा अन्य सामान जैसे कंप्यूटर जमीन पर गिर पड़े और टूट गए. 25 सेकेंड का यह वीडियो हैरान करने वाला है. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो चुका है. इस वीडियो को बहुत से लोग शेयर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज
पहले भी आ चुके हैं रोबोट अटैक के केस
यह कोई पहला केस नहीं है, जब रोबोट ने फैक्ट्री में किसी वर्कर पर हमला किया हो, इससे पहले भी ऐसे कुछ केस सामने आ चुके हैं. इस केस के बाद एक बार फिर से ये सवाल खड़ा हो गया है कि क्या रोबोट्स इंसानों के लिए सुरक्षित हैं.
aajtak.in