आ रहा Tri Fold Phone, Huawei के CEO ने किया कंफर्म, अगले महीने होगी लॉन्चिंग

Huawei अब जल्द ही अपना Tri Fold Smartphone ला रहा है, अभी तक Google, Samsung, Vivo, OnePlus जैसे ब्रांड के फोल्ड मौजूद हैं, जो सिंगल फोल्ड में आते हैं. अब Tri Fold Phone आ रहा है, जिसमें मोबाइल को तीन बार फोल्ड करना होगा. यह हैंडसेट हाल ही में स्पॉट भी हो चुका है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Huawei ला रहा नया फोल्ड फोन (Credit: X/@tech_burner) Huawei ला रहा नया फोल्ड फोन (Credit: X/@tech_burner)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

भारत समेत पूरी दुनिया मे फोल्ड स्मार्टफोन की सेल हो रही है. Samsung के कई फोल्ड फोन मौजूद है, जबकि Google ने हाल ही में दूसरा Fold Phone लॉन्च किया है. अब इन कंपनियों से एक कदम आगे चीनी कंपनी Huawei निकल रही है, जो Tri Fold Phone ला रही है. 

Huawei कंपनी के CEO ने बताया है कि अगले महीने यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा.  GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक,Huawei के कंज्यूमर बिजनेस डिविजन के CEO ने बताया है कि वह Tri Fold Phone ला रहे हैं, जिसे जल्द ही पेश किया जाएगा. यह बात उन्होंने एक इवेंट में कही.

Advertisement

एक सवाल के जवाब में बताई लॉन्च डेट  

इसके बाद जब उनसे एक सवाल पूछा गया कि इस अपकमिंग Tri Fold Phone को कब से खरीद सकेंगे. तो उन्होंने इसका सिंपल सा जवाब दिया कि अगले महीने से. हालांकि अभी तक कंपनी ने लॉन्चिंग और सेल को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: सस्ते नहीं इस कीमत के स्मार्टफोन खरीद रहे हैं लोग, 42 परसेंट की हुई ग्रोथ- रिपोर्ट

हाल ही में हुआ था स्पॉट 

इस महीने की शुरुआत में Huawei CEO Yu की कुछ इमेज सामने आई थीं, जिसमें उनके हाथ में वे  Tri-Fold Smart Phone चलाते दिखाई दिए हैं. इसमें सेल्फी के लिए पंच होल में कैमरे को दिया है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6, Flip 6 की सेल, 4250 रुपये में ला सकते हैं घर

Advertisement

मिलेगी टैबलेट जितनी बड़ी स्क्रीन

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि इस डिवाइस का प्रोटोटाइप वर्जन पहले ही R&D में देखा जा चुका है. इस फोन में 10-inch screen मिलेगा, जो एक टैबलेट के बराबर होगी. यह स्मार्टफोन Kirin 9 सीरीज के प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है. 

भारत में कई फोल्ड फोन मौजूद 

भारत में हाल ही में Google Fold 2 को लॉन्च किया था, उससे पहले Samsung Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 को लॉन्च किया जा चुका है. इसके अलावा Oneplus भी अपना फोल्ड फोन OnePlus Open नाम से लॉन्च कर चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement