Google ने रिलीज किया Android 16, आसान है इंस्टॉल करने का तरीका

Android 16 का नया बीटा वर्जन आ गया है, अगर कोई यूजर्स इसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना चाहता है तो इसका बड़ा ही सिंपल प्रोसेस है. यहां आपको सिर्फ एक पोर्टल पर जाना होगा और लॉगइन करना होगा. इसके बाद आप Android 16 के लेटेस्ट फीचर्स का फायदा उठा सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Android 16 Android 16

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

Google की तरफ से लेटेस्ट Android 16 का अपडेट रोलआउट कर दिया है. लेटेस्ट वर्जन के तहत यूजर्स को कई नए फीचर्स और रिफ्रेश इंटरफेस देखने को मिलेगा. Google ने Pixel स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Android 16 QPR1 Beta 2 वर्जन जारी किया है. यह  Android 16 का स्टेबल वर्जन नहीं है. 

Android 16 QPR1 Beta 2 का फोकस डिजाइन, एक्सेसिबिलिटी बेहतर करने को लेकर है. इसके अलावा भी कंपनी ने रियल टाइम नोटिफिकेशन्स आदि पर काम किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

Advertisement

इन हैंडसेट को मिलेगा सपोर्ट 

Android 16 QPR1 Beta का सपोर्ट चुनिंदा हैंडसेट को मिलेगा, जिसमें Google Pixel के हैंडसेट शामिल हैं. यहां आप नीचे कंपेटेबल डिवाइस की लिस्ट देख सकते हैं. 

  • Pixel 6, 6 Pro, and 6a
  • Pixel 7, 7 Pro, and 7a 
  • Pixel Tablet 
  • Pixel Fold
  • Pixel 8, 8 Pro, and 8a
  • Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL, 9 Pro Fold, and 9a

ऐसे जॉइन करें Android Beta Program 

Android 16 QPR1 Beta को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है. अगर आपके पास कंपेटेबल डिवाइस है, जिसकी लिस्ट हमने ऊपर दी है. तो सबसे पहले google.com/android/beta पर विजिट करें. 

यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

इसके बाद Pixel डिवाइस की लॉगइन अकाउंट डिटेल्स का यूज करते हुए ऊपर बताए गए पोर्टल पर लॉगइन करें. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें और Beta Program को चुनें और प्रोसेस को कंप्लीट करें. आपके हैंडसेट में सिस्टम इंस्टॉल होने में करीब 1 घंटे का समय या उससे ज्यादा भी लग सकता है. 

Advertisement

Android 16 का लाइव अपडेट फीचर   

Android 16 का खास फीचर नोटिफिशन और लाइव अपडेट है. इसके तहत यूजर्स को फूड डिलिवरी ऐप की ट्रैकिंग डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी. उदाहरण अगर आपके पास Android 16 सपोर्टेड फोन है और आपने Zomato, Swiggy, Blinkit ऐप की मदद से कोई ऑर्डर करते हैं तो उसकी लाइव ट्रैकिंग डिटेल्स मोबाइल पर देखी जा सकेगी. 

मैन्युफैक्चरर के साथ हो रहा काम

Google ने कहा कि वह मोबाइल मैन्यूफैक्चरर के साथ काम कर रहा है, जैसे Samsung का Now Bar और OnePlus का लाइव अलर्ट्स तैयार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान

Hearing Aids का सपोर्ट 

Android 16 में उन यूजर्स को फायदा मिलेगा, जिनको सुनने में प्रॉब्लम है. Android 16 के अंदर एक Built-in Support को शामिल किया गया है, जो Hearing डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा देता है. शोर-शराबे वाले बैकग्राउंड के बावजूद यूजर्स को क्लियर वॉयस सुनाई देगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement