WhatsApp पर पुलिस का एक्शन, दर्ज की FIR, ऐप के निदेशकों और नोडल अधिकारी के नाम शामिल

WhatsApp की पॉपुलेरिटी किसी से छिपी नहीं है, इस दौरान कई साइबर ठग इस प्लेटफॉर्म की मदद से लोगों को लूटने का भी काम कर रहे हैं. ऐसे में जब गुरुग्राम पुलिस ने Whatsapp से जानकारी मांगी तो उन्होंने नहीं दी. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी न देने पर Whatsapp निदेशकों और नोडल अधिकारी पर केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Whatsapp के अधिकारी पर केस दर्ज.  Whatsapp के अधिकारी पर केस दर्ज.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और इसका इस्तेमाल भारत में करोड़ो लोग करते हैं. हाल ही के दिनों में साइबर ठगों ने इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके कई लोगों का बैंक खाता खाली कर दिया है. ऐसे में जब हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने Whatsapp से जानकारी मांगी तो उन्होंने नहीं दी. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी न देने पर Whatsapp निदेशकों और नोडल अधिकारी पर केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक एक संवेदनशील मामले की जांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने 17 जुलाई को WhatsApp को ईमेल के जरिए नोटिस भेजा था और जानकारी मांगी थी. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने इसमें भी कोई जानकारी नहीं दी और गैरकानूनी तरीके से आपत्ति भी जताई. 

पुलिस ने कई बार मांगी डिटेल्स 

25 जुलाई को फिर से पूरी डिटेल भेजकर बताए गए मोबाइल नंबरों की जरूरी जानकारी मांगी गई. इसके बाद 28 अगस्त तक Meta के इस ऐप ने दोबारा पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी . कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी WhatsApp की तरफ से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना पढ़े मैसेज में ब्लू टिक... ऐसे खुली लड़की के कमरे-बाथरूम में लगे हिडेन कैमरे की पोल

पुलिस ने शनिवार को दर्ज किया मामला

इसके बाद पुलिस ने गैर-पेशेवर व्यवहार की वजह से इस विशेष मामले में आरोपियों को WhatsApp से मदद मिल रही है. शनिवार को गुरुग्राम के साइबर क्राइम ईस्ट पुलिस स्टेशन में WhatsApp के निदेशकों और नोडल अधिकारियों के खिलाफ धारा 223 (ए), 241, 249 (सी) बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: UPSC एस्पिरेंट का WhatsApp कोई और कर रहा था यूज, तुरंत चेक करें ये सेटिंग

पुलिस ने माना, ये कानूनी निर्देशों का उल्लंघन 

पुलिस ने कहा, देश के मौजूदा कानूनों के तहत WhatsApp जरूरी जानकारी देने के लिए कानूनी रूप से बाध्य होने के बावजूद, WhatsApp मैनेजमेंट ने जानकारी नहीं दी और कानूनी निर्देशों का उल्लंघन किया है. 

बताते चलें कि WhatsApp और अन्य मैसेजिंग का इस्तेमाल करके साइबर ठग कई लोगों को चूना लगा चुके हैं. इस दौरान वह पार्ट टाइम जॉब से लेकर फेक इनवेस्टमेंट का प्लान बताते हैं. कई बार तो लोगों को डिजिटली अरेस्ट भी किया है. बीते 2 दो साल से इस तरह के कई केस सामने आ चुके हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement