Call Recording वाले सभी Android Apps कल से होंगे बंद, Truecaller में भी यूज नहीं कर पाएंगे ये फीचर

Google Play Store Policy में बदलाव की वजह से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स कल से काम नहीं करेंगे. Truecaller से भी यूजर्स अपने एंड्रॉयड फोन पर कॉल नहीं रिकॉर्ड कर पाएंगे.

Advertisement
Phone Call Phone Call

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • प्ले स्टोर में बदलाव की वजह से बंद होंगे ऐप्स
  • पहले की तरह काम करते रहेंगे इनबिल्ट ऐप्स

Google की Play Store Policy में कल यानी 11 मई से बदल जाएगी. इसमें एक बदलाव Android पर Call Recording Apps का बंद होना है. यानी किसी भी थर्ड पार्टी Call Recording Apps से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं. 

कंपनी इसके बारे में पहले ही बता चुकी है. सिक्योरिटी की वजह से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बंद किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि Call Recording Apps कई सारी परमिशन लेते हैं जिनका कई डेवलपर्स गलत फायदा उठाते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को लेकर अलग-अलग देश में कानून भी अलग-अलग है. जिस वजह से भी कंपनी इसमें बदलाव कर रही है. Google की नई पॉलिसी से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स कल से पूरी तरह बंद हो जाएंगे. इस पॉलिसी की वजह से Truecaller ने भी ये कन्फर्म किया है कि अब Truecaller से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकेगी.  

ये भी पढ़ें:- IRCTC के इस फीचर से चुटकियों में बुक होगा तत्काल टिकट, एजेंट्स के नहीं लगाने होंगे चक्कर

काम करते रहेंगे इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स

लेकिन, जिन फोन्स में पहले से कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शनलिटी दी गई है वो काम करते रहेंगे. यानी अगर आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप दिया गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये पहले की तरह काम करते रहेंगे. 

दिक्कत उन लोगों को आएगी जिनके फोन में इनबिल्ट Call Recording App नहीं है और वो किसी थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप के जरिए कॉल को रिकॉर्ड करते हैं. सैमसंग, वीवो, रियलमी और दूसरी कंपनियों के ज्यादातर फोन्स इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आते हैं. 

Advertisement

नई पॉलिसी से पहले भी कंपनी ऐसे प्रयास कर चुकी है. कंपनी ने Android 10 में कॉल रिकॉर्डिंग को डिफॉल्ट बंद रखा था. इस रेस्ट्रिक्शन को हटाने के लिए ऐप्स ने Accessibility API का यूज करके कॉल रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था. अब गूगल की नई पॉलिसी के बाद ये संभव नहीं होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement