Google Pixel 10 सीरीज की खास जानकारी आई सामने, इस तारीख को हो सकती है रिवील

Google Pixel 10 Launch: गूगल जल्द ही अपने लेटेस्ट Pixel फोन्स को लॉन्च कर सकता है. हम बात कर रहे हैं Pixel 10 सीरीज की, जिसके प्री-लॉन्च इवेंट से जुड़ी जानकारी सामने आई है. कंपनी अगले महीने इस सीरीज को लेकर एक इवेंट करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी पिक्सल सुपरफैन्स को इन्वाइट कर रही है. आइए जानते हैं क्या कुछ हो सकता है खास.

Advertisement
Google Pixel 9 Google Pixel 9

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

Google Pixel 10 सीरीज जल्द ही लॉन्च हो सकती है. संभव है कि कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को वक्त से पहले ही इंट्रोड्यूस कर दे. वैसे तो गूगल की पिक्सल सीरीज हर साल अक्टूबर में लॉन्च होती थी, लेकिन कंपनी ने पिछले साल बदलाव करते हुए इन्हें पहले लॉन्च कर दिया था. 

इस बार भी कंपनी अगस्त में अपनी लेटेस्ट फोन्स Pixel 10 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. गूगल अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च से पहले ही रिवील कर देता है. यानी कई स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन से पर्दा उठा देता है. हालांकि, कीमत का ऐलान लॉन्च डेट पर ही होती है.

Advertisement

कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन?

ऐसा ही कुछ कंपनी ने Pixel 9 सीरीज के साथ किया था. कंपनी ने अगस्त में लॉन्च करने से पहले फोन को जुलाई में रिवील कर दिया था. अब कंपनी ने प्री-रिलीज पिक्सल इवेंट के लिए ईमेल भेजा है. ये इवेंट 27 जून को होगा. ये इन्वाइट Google Pixel Superfans प्रोग्राम के लिए भेजा गया है. 

यह भी पढ़ें: Google Store भारत में हुआ लॉन्च, बंपर डिस्काउंट पर मिलेंगे Pixel फोन और दूसरे प्रोडक्ट्स

इसके तहत 25 लकी सुपरफैन्स को इवेंट अटेंड करने का मौका मिलेगा. ये इवेंट 1.30 घंटे का होगा, जो लंदन में आयोजित किया जाएगा. इसके तहत यूजर्स को प्री-रिलीज Pixel डिवाइस को एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा. इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स के पास 4 जून तक का मौका है. विजेताओं का ऐलान 11 जून को होगा. 

Advertisement

Android 16 के साथ आएगी Pixel 10 सीरीज

इवेंट के बाद गूगल स्मार्टफोन का डिजाइन और डिटेल्स रिवील कर सकता है. Pixel 10 सीरीज में Android 16 मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो Google Pixel 10 सीरीज जुलाई के आखिर या अगस्त के शुरुआत में लॉन्च हो गया है. बता दें कि Android 16 का स्टेबल वर्जन जून में लॉन्च हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: अब इशारों को भी समझेगा Google का AI, साइन लैंग्वेज को टेक्स्ट में बदलेगा

हाल में ही कंपनी ने Pixel 9a स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन 50 हजार रुपये के बजट में आता है, जिसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं. फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ ब्रांड ने इस फोन में बड़ी बैटरी भी दी है, जिसे लेकर कई लोगों की शिकायत रहती थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement