iPhone 13 सीरीज के बाद अब Pixel 6 की बारी, इस दिन हो रहा है लॉन्च

Pixel Launch Event: गूगल ने Pixel 6 सीरीज लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है. इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसे लेकर अभी भी कन्फ्यूजन है.

Advertisement
Pixel 6 सीरीज Pixel 6 सीरीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • Pixel 6 सीरीज: क्या भारत में गूगल इस बार भारत में पिक्सल लॉन्च करेगा?
  • Pixel 6 सीरीज को अमेरिका में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा

Google ने अपने फ्लैगशिप Pixel यानी Pixel 6 सीरीज का लॉन्च डेट आ चुका है. गूगल ने पहले ही Pixel 6 की तस्वीरें जारी कर दी थीं, लेकिन तब लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया गया था. 

Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro को 19 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. गूगल का ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा. इसे कंपनी के ऑफिशियल हैंडल पर लाइव देख सकते हैं. 

Advertisement

Pixel 6 सीरीज के काफी डिटेल्स पहले से ही आ चुके हैं. कंपनी ने खुद ही Pixel 6 सीरीज के कई फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में बताया है. 

Google Pixel 6 सीरीज में कंपनी का अपना टेंसर चिपसेट दिया जाएगा. कंपनी पहली बार अपने खुद के बनाए हुए मोबाइल प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. 

भारत में भी गूगल पिक्सल फैंस काफी हैं, लेकिन कंपनी अपने फ्लैगशिप पिछले कुछ समय से भारत में लॉन्च नहीं करती है. कुछ समय पहले कंपनी ने  भारत में पुराना पिक्सल लॉन्च किया था. 
 
गूगल का ट्रैक देख कर ऐसा नहीं लगता है कि इस बार भी गूगल अपना फ्लैगशिप भारत में लॉन्च करेगा. क्योंकि अभी तक कंपनी की तरफ से भारत लॉन्च को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है. इसलिए अभी  कहा नहीं जा सकता है. 

Advertisement

Google के इस इवेंट में पिक्सल के अलावा और डिवाइसेज लॉन्च होंगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि कंपनी Android 12 जारी कर चुकी है और जाहिर है Pixel  6 सीरीज में Android 12 का सपोर्ट दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement