Google आने वाले दिनों में अपनी न्यू Pixel लाइनअप को अनवील करने जा रहा है. कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि 20 अगस्त 2025 को Google Pixel 10 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. अब एक नया वीडियो टीजर सामने आया है, जहां Pixel 10 के डिजाइन को अनवील कर दिया है.
Made by Google के ऑफिशियल YouTube चैनल पर एक 31 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने Pixel 10 और Soon शब्द का इस्तेमाल किया है, जिससे साफ हो जाता है कि यह हैंडसेट जल्द ही लॉन्च होगा. वीडियो आखिर में कंपनी ने 8-20-2025 लिखा है.
वीडियो में क्या दिखाया है?
वीडियो में Pixel 10 को सभी एंगल्स से दिखाने की कोशिश की है. इसमें फोन का साइड पैनल्स और उसके प्रीमियम लुक्स को दिखाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: Google का नया AI बग हंटर सिस्टम, पहली ही टेस्टिंग में खोज निकाली 20 बड़ी खामियां
Apple पर साधा निशाना
Google ने टीजर से सीधा निशाना Apple पर साधा है. दरअसल, Google ने टीजर में कहा कि अगर किसी फीचर के लिए कहा जाए कि वह जल्द (Soon) आ रहा है, लेकिन उसको आने में 1 साल लग जाए तो Soon की डेफिनेशन बदल देनी चाहिए. साथ ही वीडियो में फोन बदलने को कहा.
इस साल लॉन्च होंगे चार न्यू हैंडसेट
बीते साल के ट्रेंड और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google बीते साल की तरह इस साल भी चार हैंडसेट को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें एक Pixel Fold का भी नाम शामिल होगा. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से सभी हैंडसेट के नाम को कंफर्म नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT से लोगों की बातचीत Google पर लीक, एक फीचर की वजह से हुआ ऐसा
Pixel Fold समेत ये होंगे नाम
Google Pixel 10 लाइनअप के तहत 20 अगस्त 2025 को Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि भारत में कब से अवेलेबल होंगे, उसके बारे में लॉन्च के बाद जानकारी दी जाएगी.
aajtak.in