Google ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के लिए शुरू की ये खास सर्विस, सभी एंड्रॉयड यूजर्स कर सकेंगे यूज

Google ने भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में अपनी इमरजेंसी सर्विस की शुरुआत की है, जिसका नाम इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (Google ELS) है. इस सर्विस के तहत राज्य की सीमा में रहने वाला कोई भी शख्स 112 नंबर स्मार्टफोन से डायल करता है तो सरकारी इमरजेंसी सेंटर तक शख्स की लोकेशन पहुंच जाएगी. इसके बाद उनको तुरंत इमरजेंसी सर्विस जैसे पुलिस और एम्बुलेंस की सर्विस मुहैया कराई जाएगी.

Advertisement
Google की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस भारत में शुरू. (Photo: Google) Google की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस भारत में शुरू. (Photo: Google)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

Google ने भारत में एंड्रॉयड इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) को शुरू कर दिया है, जो बड़े ही काम की सर्विस है. इसका फायदा सभी को होगा. अभी इस सर्विस की शुरुआत भारत में सबसे पहले उत्तर प्रदेश से शुरू की है. 

Google ELS सर्विस को राज्य सरकार और लोकल अथॉरिटी की इमरजेंसी कॉलिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट किया गया है. उत्तर प्रदेश की सीमा में रहते हुए कोई भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स जैसे ही इमरजेंसी नंबर 112 नंबर को डायल करेगा, उसके बाद इमरजेंसी सेंटर्स के पास उसकी लोकेशन ट्रिगर हो जाएगी. हालांकि iOS के लिए अभी ये सर्विस शुरू नहीं की है. 

Advertisement

50 मीटर तक की लोकेशन होगी शेयर 

भले ही स्मार्टफोन यूजर्स की कॉल बीच में ही कट जाए, उसके बाद भी कॉलर के 50 मीटर रेडियस की लोकेशन पहुंच जाएगी. इसके बाद उस लोकेशन पर पुलिस और मेडिकल सर्विस प्रोवाइड कराई जाएगी. अगर किसी को मेडिकल संबंधित मदद चाहिए तो वो भी प्रोवाइड कराई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: लाखों लोग कर रहे हैं ये गलती! सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें पूरी सच्चाई

प्राइवेसी का भी रखा है ध्यान 

Google ने ELS सर्विस के साथ ही प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है. यह सर्विस इमरजेंसी कॉल या मैसेज के दौरान ही एक्टीवेट होती है. इस सर्विस के तहत यूजर्स की लोकेशन फोन से सीधे इमरजेंसी सेंटर तक जाती है. इस लोकेशन को गूगल भी नहीं देख पाएगा, बल्कि यह सरकारी एजेंसी के पास पहुंचेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन मार्केट में होगी Dreame की एंट्री, 108MP कैमरे वाला फोन कर सकती है लॉन्च

सभी लोगों के लिए यूजफुल होगी 

गूगल की यह सर्विस उन लोगों के लिए यूजफुल साबित होगी, जो किसी इमरजेंसी में फंस जाते हैं. ऐसे में लोकेशन और अन्य डिटेल्स आदि शेयर करने में भी परेशानी आती है, खासकर तब जब मोबाइल में इंटरनेट ना चल रहा हो या फिर मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने वाली हो. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement