Google बेच रहा है आलू चिप्स, पैकेट पर अपना नाम लिखवाने का भी मौका

गूगल आलू चिप्स क्यों बेच रहा है? दरअसल कंपनी ने आलू चिप्स पेश किए हैं. जल्द ही नए पिक्सल स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं और उनमें कंपनी कुछ खास करने जा रही है.

Advertisement
Google Original Chips Google Original Chips

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • गूगल अगले महीने अपने पिक्स्ल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकता है.
  • Pixel 6 लॉन्च से पहले कंपनी आलू चिप्स बेच रही है

अमेरिकी टेक कंपनी गूगल जल्द ही अगला फ्लैगशिप Pixel 6 लॉन्च करेगी. कंपनी ने Pixel 6 के बारे में पहले ही बता दिया है और तस्वीरें भी जारी कर दी हैं. अब कंपनी Google ऑरिजनल चिप्स बेच रही है, लेकिन क्यों?

दरअसल गूगल ने पहली बार स्मार्टफोन चिपसेट पेश किया है. इसका नाम टेंसर है और अब Pixel 6 सीरीज में यही चिपसेट देखने को मिलेगा. 

Advertisement

चिप और चिप्स में आसमान जमीन का फर्क है, लेकिन सुनने में एक जैसे ही लगते हैं. कंपनी को अपने नए चिपसेट का भी प्रचार करना है और Pixel 6 तो ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर बनाना है. 

जापान में कंपनी ने Pixel 6 के प्रचार के तहत ही गूगल ऑरिजनल चिप्स पेश किया है. ये पटेटो चिप्स है जिसके जरिए कंपनी ने अपने टेंसर चिपसेट को हाइलाइट किया है. 

गूगल के ऑरिजनल चिप्स के पैकेट को Pixel 6 सीरीज के कलर जैसा ही रखा गा है. रियर पैनल बिल्कुल ऐसे ही कलर डिजाइन में दिखाई देगा. 

गूगल ने पांच कलर ऑप्शन के साथ चिप्स के पैकेट तैयार किए हैं. कंपनी ने 10,000 चिप्स बैग्स बनाए हैं. हालांकि ये भारत में उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि भारत में गूगल अपने लेटेस्ट पिक्सल भी लॉन्च नहीं करता है. 

Advertisement

चिप्स के पैकेट के नीचे गूगल सॉल्टी फ्लेवर लिखा है. इसके ठीक नीचे Google Pixel कमिंग सून भी लिखा हुआ मिलेगा. Pixel 6 सीरीज के डिजाइन  

जापान में गूगल ने लोगों को ये भी ऑप्शन दिया है कि गूगल के चिप्स के पैकेट को कस्टमाइज करा सकें. यानी चिप्स के पैकेट के साइड में लोग अपना नाम भी प्रिंट करा सकते हैं.

Pixel 6 सीरीज में दिए जाने वाले टेंसर चिपसेट की बात करें तो इस बार गूगल इस चिपसेट के जरिए ऐपल को टक्कर देने की तैयारी में है. ऐसा इसलिए, क्योंकि ऐपल अपने आईफोन में पहले से ही अपना चिपसेट देता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement