Google का बड़ा ऐलान, भारत आया AI Mode, बदल जाएगा सर्च एक्सपीरिएंस

Google ने भारत में अपनी न्यू AI सर्विस का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम AI Mode in Search है. इसकी मदद से यूजर्स को मुश्किल और अजीब सवाल के जवाब पाने में आसानी होगी. अभी यह सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज को सपोर्ट करेगा. इसकी मदद से यूजर्स को फास्ट सर्चिंग और बेहतर सर्चिंग रिजल्ट नजर आएंगे. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
Google का AI Mode. (Photo: Google) Google का AI Mode. (Photo: Google)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

Google ने भारत में AI Mode In Search को लॉन्च कर दिया है, जिसके बाद यूजर्स का सर्चिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा और यूजर्स को पहले से ज्यादा बेहतर सर्च रिजल्ट नजर आएगा. Google ने इसके लिए Gemini 2.5 का कस्टम वर्जन यूज किया है.

Google ने इस लॉन्चिंग की जानकारी खुद दी है, कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि यह उनका अब तक का सबसे पावरफुल AI सर्च एक्सपीरियंस है. आसान भाषा में समझें तो Google का AI Mode, अब Google Search के AI Overview की जगह लेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Google ने ब्लॉगपोस्ट में कहा

Google ने कहा, पॉजिटिव फीडबैक मिलने के बाद हमें खुशी हो रही है कि हम AI Mode को भारत में लॉन्च कर रहे है. इस सर्विस की शुरुआत आज यानी मंगलवार से हो रही है. इसकी मदद से कंपनी शुरुआत में जानेंगी कि कैसे भारतीय यूजर्स के लिए बेहतर किया जा सकता है उसके बाद कंपनी जरूरी बदलाव करेगी. 

यह भी पढ़ें: Google Messages में आया Delete for Everyone फीचर

सबसे पहले अमेरिका के लिए हुआ था जारी 

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि AI Mode को बतौर एक्सपेरीमेंट्स इस साल की शुरुआत में अमेरिका के लिए जारी किया था. इसके बाद इसे दूसरे देशों के लिए भी जारी किया गया. भारत में यह अभी सिर्फ इंग्लिस लैंग्वेज में मौजूद है. 

सर्चिंग स्पीड की लोगों ने की है तारीफ  

Advertisement

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि AI Mode In Search की स्पीड की कई लोग तारीफ भी कर चुके हैं. इसकी मदद से उनको बेहतर क्वालिटी और फ्रेंस रिस्पोंस नजर आएगा. 

सर्चिंग में AI Mode कैसे यूज करें? 

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि AI Mode in Search का यूज करना बहुत ही आसान है और अभी इसे Google Labs में जाकर एक्सेस करना होगा. 

यह भी पढ़ें: Google का खास AI फीचर, अब सर्चिंग का बदल जाएगा तरीका

Google Labs पर जाने के बाद यूजर्स को Turn this experiment on or off के सामने दिए गए ऑप्शन को ऑन या ऑफ करना होगा. एक बार इनेबल करने के बाद यूजर्स को नीचे ही Try AI Mode का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके Google के इस नए फीचर का एक्सेस मिल जाएगा. 

कंप्यूटर, लैपटॉप और फोन पर कर सकते हैं यूज 

Google के इस AI Mode का यूज आप अपने किसी भी डिवाइस पर कर सकते हैं. इसमें आप फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर आदि पर कर सकते हैं. अभी इस फीचर का यूजर्स Google Labs की मदद से ही इस्तेमाल कर पाएंगे. 

सबसे मुश्किल और अजीब सवालों के लिए किया है तैयार 

Google के मुताबिक, AI Mode उनका सबसे पावरफुल AI Search है. इसमें ज्यादा एडवांस्ड रीजनिंग कैपिबिलिटी है और मल्टीमॉडालिटी का फीचर है. इसकी मदद से AI Mode ज्यादा बेहतर तरीके से और गहराई से सर्च करता है. कई बार यह मुश्किल और अजीब सवालों के जवाब भी आसानी से दे देता है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement