Apple को टक्कर देने की बड़ी तैयारी, Google ला रहा नया प्लेटफॉर्म, Android और ChromeOS का होगा मर्जर

Google आने वाले दिनों में Android और ChromeOS का मर्जर करने जा रहा है, जिसके बाद यूजर्स को एक नया प्लेटफॉर्म देखने को मिलेगा. इस जानकारी पर खुद Android Ecosystem के प्रेसिडेंट Sameer Samat ने मुहर लगाई है. दरअसल, Google भी Apple की तरह एक स्ट्रांग ईको-सिस्टम तैयार करना चाहते है.

Advertisement
Google दो ऑपरेटिंग सिस्टम का मर्जर करने का प्लान बना रहा है. Google दो ऑपरेटिंग सिस्टम का मर्जर करने का प्लान बना रहा है.

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

Google एक बड़ी प्लानिंग तैयार कर रहा है और आने वाले दिनों में Android और ChromeOS को मिलाकर एक पावरफुल सिंगल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को तैयार किया जाएगा. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इसके कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे और अब कंपनी ने टेक रडार को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि दोनों को मिलाकर एक सिंगल प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम हो रहा है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, Android Ecosystem के प्रेसिडेंट Sameer Samat ने कहा कि हम Chrome OS और Android की खूबियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर शामिल करने जा रहे हैं. इसके लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा, हालांकि किसी टाइमलाइन का जिक्र नहीं किया है. 

यूजर्स को मिलेगा एक जैसा एक्सपीरियंस 

Chrome OS और Android दोनों प्लेटफॉर्म का मर्जर करके एक प्लेटफॉर्म बनाने से यूजर्स को काफी फायदा देखने को मिलेगा. इस मर्जर की मदद से यूजर्स को मोबाइल, टैबलेट, और Chromebook का यूज करने पर एक जैसा एक्सपीरियंस मिल सकता है. Google अपने दो ऑपरेटिंग सिस्टम को मिलाकर एक प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में काम कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Vivo ने भारत में लॉन्च किया पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 5, साथ ही X200 FE भी आया

  • ChromeOS को लेकर बताते देते हैं कि यह Chromebook लैपटॉप के लिए तैयार किया है. यह कई मामलों में अच्छा है, जिसके साथ Android Apps का भी सपोर्ट मिलता है. इसके बावजूद इसमें कुछ लिमिटेशन भी हैं. 
  • Android ऑपरेटिंग सिस्टम की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. Google Pixel, Samsung, OnePlus, Redmi, Realme समेत दुनियाभर में ढेरों ब्रांड हैं, जिनमें Android OS का यूज किया जाता है.   

Chrome OS और Android से क्या होगा फायदा?

Advertisement

Android और Chrome OS प्लेटफॉर्म का मर्जर होने के बाद यूजर्स को काफी नया एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है. इसमें दोनों प्लेटफॉर्म अपने फीचर्स और ऐप्स को शेयर कर सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Android Apps पहले से ही Chromebook पर चलते हैं और इस न्यू मर्जर के बाद यूजर्स को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: इंड‍ियन कंपनी NxtQuantum लाई 5K में AI स्मार्टफोन तो 8K में 50MP कैमरा वाला फोन, जानें क्या है इनमें खास

क्रोम और एंड्रॉयड का मर्जर से मिलेगी क्रॉस डिवाइस कनेक्टिविटी 

Google भी Apple जैसा ईकोसिस्टम तैयार करने की कोशिश में लगा है. जहां सभी डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो जाते हैं और इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस भी मिलता है. यहां यूजर्स को बेहतर क्रॉस डिवाइस कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement