अब इशारों को भी समझेगा Google का AI, साइन लैंग्वेज को टेक्स्ट में बदलेगा

Google ने एक बेहद ही खास मॉडल को अनवील किया है, जो हाथ और आंखों के इशारों को समझता है और उसको Text Format में कंवर्ट कर सकता है. इस AI मॉडल का नाम SignGemma है. इसकी जानकारी कंपनी Google I/O 2025 के दौरान दी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
SignGemma साइन लैंग्वेज को टेक्स्ट में कंवर्ट कर सकता है. SignGemma साइन लैंग्वेज को टेक्स्ट में कंवर्ट कर सकता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

Google एक खास AI को लेकर आया है, जिसकी मदद से साइन लैंग्वेज को टेक्स्ट में कंवर्ट किया जा सकता है. कंपनी ने लाइव इवेंट में इसका डेमो भी दिखाया. यह उन लोगों के लिए बड़े ही काम का साबित हो सकता है, जो साइन लैंग्वेज को आसानी से समझ नहीं सकते हैं. इस दुनिया में बहुत से ऐसे हैं, जिनको सुनने और बोलने  में परेशानी होती है.  

Advertisement

लोगों की मदद से लिए Google ने एक नए AI Model को अनवील किया है. इसका नाम SignGemma AI है. कंपनी का दावा है कि यह एक पावरफुल एडवांस्ड AI मॉडल है, जो साइन लैंग्वेज को टेक्स्ट में कंवर्ट कर सकता है. इसकी जानकारी Google I/O 2025 में दी गई थी. 

Google ने दी है इसकी जानकारी 

SignGemma के बारे में सबसे पहले Google I/O 2025 Keynote के दौरान बताया गया था. Gemma AI के प्रोडक्ट मैनेजर गस मार्टिन्स ने बताया था कि कंपनी का यह अब तक का सबसे काबिल AI मॉडल है, जो साइन लैंग्वैंज को टेक्स्ट फॉर्मेट में ट्रांसलेट कर सकता है. अन्य प्रोडक्ट की तुलना में यह ज्यादा बेहतर एक्युरेसी दे सकता है. हालांकि अभी ये टेस्टिंग फेज में है. 

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

Advertisement

कई साइन लैंग्वेज को समझ सकेगा 

Google का यह SignGemma मॉडल अलग-अलग साइन लैंग्वेज पर ट्रेन किया गया है, जिसकी बदौलत वह कई साइन लैंग्वेज को समझ सकेगा और उसे ट्रांसलेट कर सकता है. Google ने बताया है कि यह मॉडल अभी American Sign Language (ASL) और English पर काम करता है, जहां बेस्ट रिजल्ट नजर आता है.

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

दुनियाभर के लोगों को मिलेगा फायदा  

Google ने बताया है कि SignGemma AI मॉडल की मदद से उन लाखों लोगों को मदद मिलेगी, जो सुनने और बोलने में काबिल नहीं है. दुनियाभर की टोटल पापुलेशन में 5 परसेंट लोग ऐसे हैं, जिनको सुनने में परेशानी होती है. Who के मुताबिक, दुनियाभर में इन लोगों की संख्या 43 लाख लोग ऐसे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement