Free Fire MAX में फ्री मिलेगा Hayato, फॉलो करने होंगे आसान स्टेप्स, जानिए पूरा तरीका

Garena Free Fire MAX में आपको Hayato कैरेक्टर फ्री मिल रहा है. इस कैरेक्टर को फ्री पाने के लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. हालांकि, इसे फ्री हासिल करने के लिए आपके पास सिर्फ आज का दिन है. आइए जानते हैं कैसे आप फ्री में इसे हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Free Fire MAX Free Fire MAX

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • Free Fire MAX में फ्री मिल रहा कैरेक्टर
  • सिर्फ साइन-इन करके आप हासिल कर सकते हैं
  • गेम जीतने में मदद करेगा यह कैरेक्टर

Free Fire के बैन होने के बाद Free Fire MAX पर गेमर्स शिफ्ट हो रहे हैं. इस गेम में कैरेक्टर्स काफी जरूरी हैं. दरअसल, गेम कैरेक्टर्स प्लेयर्स को दूसरे गेमर्स से जीतने में मदद करते हैं. हर कैरेक्टर की अपनी कुछ खूबियां होती हैं, जिनकी बदौलत गेम में जीत हासिल की जा सकती है.

ऐसा ही एक कैरेक्टर Hayato है, जिसे फ्री फायर मैक्स में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. यह कैरेक्टर पैसिव एबिलिटीज के साथ आता है और यूजर्स इसे कॉम्बिनेशन में काफी पसंद करते हैं. 

Advertisement

Free Fire MAX में आप Hayato कैरेक्टर को फ्री में हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक इवेंट में हिस्सा लेना होगा. हाल में ही फ्री फायर मैक्स में  Login & Play इवेंट शुरू हुआ है, जिसमें गेमर्स इस कैरेक्टर को फ्री में हासिल कर सकते हैं.

Hayato कैरेक्टर के साथ-साथ यूजर्स को वेपन रॉयल वाउचर और यूनिवर्सल फ्रेगमेंट्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं आप कैसे इन कैरेक्टर को गेम से फ्री में पा सकते हैं. 

Free Fire Max में कैसे फ्री मिलेगा Hayato 

गेम में Login & Play इवेंट 'द फर्स्ट बैटल' का हिस्सा है. इसे आप सिर्फ आज ही एक्सेस कर सकते हैं. दरअसल, आज इवेंट का पीक डे है और आज के दिन ही आप इस आइटम को हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं Hayato कैरेक्टर को फ्री में पाने का आसान तरीका. 

Advertisement

1 दिन लॉगइन करने पर प्लेयर्स को Hayato कैरेक्टर + 10x Hayato Awakening Emblem मिलेंगे. वहीं 3 मैच खेलने पर यूजर्स को 2X Weapon Royale Vouchers मिलेंगे, जबकि 5 मैच खेलने पर प्लेयर्स को 1500x Universal Fragments मिलेंगे. यानी आप इस कैरेक्टर को सिर्फ साइन-इन करके क्लेम कर सकते हैं, जबकि दूसरे रिवॉर्ड्स के लिए आपको मैच खेलने होंगे. 

कैसे क्लेम करेंगे कैरेक्टर? 

Free Fire MAX में Hayato कैरेक्टर को क्लेम करने के लिए आपको कैलेंडर के आइकन पर जाना होगा और यहां से आप इवेंट सेक्शन में जा पाएंगे. 

यहां आपको The First Battle सेक्शन पर जाना होगा और फिर Login & Play इवेंट पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको सिर्फ Claim बटन पर क्लिक करना होगा, जो कैरेक्टर के पास मौजूद होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement