भारत में लॉन्च Fujifilm का हाइब्रिड कैमरा, मिलेगी इंस्टैंट फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग

Fujifilm Instax Mini Evo Cinema कैमरा भारत में लॉन्च हो गया है, जिसकी कीमत 47,999 रुपये है. इस कैमरे की मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग, QR Code जनरेट, और फोटो प्रिंट करने का ऑप्शन मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Fujifilm instax mini Evo Cinema की कीमत 47,999 रुपये है. (Photo: ) Fujifilm instax mini Evo Cinema की कीमत 47,999 रुपये है. (Photo: )

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

Fujifilm ने भारत में अपना न्यू कैमरा लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Fujifilm instax mini Evo Cinema है. इस कैमरे के अंदर वीडियो रिकॉर्डिंग, क्यूआर प्लेबैक और इंस्टैंट फोटो प्रिंटिंग शामिल है. इसे हाइब्रिड इंस्टैंट कैमरा भी कहा जा सकता है. 

कंपनी ने बताया है कि Fujifilm instax mini Evo Cinema कैमरे का डिजाइन की इंस्पीरेशन  FUJICA Single-8 से ली है, जो 8mm मूवी कैमरा है और उसको साल 1965 में लॉन्च किया गया था. 

Advertisement

कैमरे में दी है LCD स्क्रीन दी गई है

Fujifilm instax mini Evo Cinema में रियर LCD स्क्रीन दी गई है, जहां यूजर्स आसानी से प्रिव्यू देक सकेंगे. इसमें इमेज और वीडियो का प्रीव्यू देख सकेंगे. साथ ही इमेज प्रिंटिंग कमांड दे सकेंगे. 

QR कोड से होगा फायदा 

यहां वीडियो से किसी एक शॉट की इमेज बना सकेंगे और उस इमेज को आसानी से प्रिंट भी कर सकेंगे. साथ ही यहां वीडियो को QR कोड में कन्वर्ट किया जा सकता है, जिसके बाद अगर स्मार्टफोन से उस क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे तो  instax-style frame में वीडियो प्ले देख सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन का खेल खत्म कर सकता है Apple का छोटू गैजेट, मिलेगा कैमरा, माइक और बहुत कुछ

मोबाइल से भी हो सकता है कनेक्ट 

मोबाइल ऐप की मदद से भी प्रिंट किया जा सकता है. इसके लिए कैमरा का डेडिकेटेड ऐप इंस्टॉल करना होगा और कमांड देनी होगी. इसका मतलब है कि फोन में मौजूद अन्य फोटो का भी प्रिंट हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

साथ ही इसमें कई न्यू फीचर देखने को मिलेंगे, जिसका नाम Eras Dial है. नाम से ही पता चलता है कि इस फीचर की मदद से किसी एक टाइम पीरियड का इफेक्ट देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Blackberry जैसा हुआ हाल! इस कंपनी ने क्यों बंद कर दिया स्मार्टफोन बिजनेस

Fujifilm instax mini Evo Cinema की कीमत 

फ्यूजीफिल्म ने बताया है कि इसमें 10 एरा बेस्ड इफेक्ट्स दिए गए हैं. इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है. इसकी सेल 28 जनवरी से होगी और इसकी कीमत 47,999 रुपये है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement