Free Fire MAX redeem code Today (19 April): इन कोड्स से मिलेगी गन स्किन और फ्री वाउचर, जानिए रिडीम का तरीका

Free Fire MAX redeem code Today: फ्री फायर तो भारत में बैन हो गया है, लेकिन अभी-भी आप Free Fire MAX को खेल सकते हैं. इस गेम में आपको कई कॉस्मेटिक आइटम्स मिलते हैं. रिडीम कोड की मदद से आप इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Free Fire MAX redeem code Free Fire MAX redeem code

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • Free Fire MAX को भारत में खेल सकते हैं आप
  • गेम में मिलते हैं कई कॉस्मेटिक आइटम्स
  • फ्री में हासिल कर सकते हैं आप, ट्राई करना होगा Redeem Code

Free Fire MAX हो या फिर फ्री फायर, दोनों में ही गन स्किन न सिर्फ हथियारों को पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है, बल्कि यह मैच जीतने में प्लेयर्स की मदद भी करती हैं. दरअसल, गन स्किन की बदौलत फ्री फायर में किसी गन की पावर को बढ़ाया जा सकता है, जिसका फायदा मैच के दौरान मिलता है.

चूंकि, इनके कई फायदे होते हैं, इसलिए गन स्किन के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होते हैं. डायमंड फ्री फायर की इन-गेम करेंसी है और इसे असली पैसे से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

सभी प्लेयर्स गेम में पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं, इसलिए वह दूसरे तरीकों की तलाश में रहते हैं, जिससे इन आइटम्स को फ्री में हासिल किया जा सके. इसका सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका फ्री फायर रिडीम कोड होता है. Free Fire MAX redeem code की मदद से आप सिर्फ गन स्किन ही नहीं, बल्कि कई दूसरे आइटम्स तक हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं लेटेस्ट रिडीम कोड्स की डिटेल्स. 

Free Fire MAX redeem code for 19 April

फ्री फायर रिडीम कोड्स रीजन और टाइम स्पेसिफिक होते हैं. यानी इन्हें जिस रीजन के लिए जारी किया जाता है, सिर्फ उन्हीं रीजन में यूज किया जा सकता है. साथ ही यह निश्चित समय के लिए जारी होते हैं और उसके बाद आप इन्हें यूज नहीं कर सकेंगे. 

Gun Skin 

  • FFICJGW9NKYT
  • WLSGJXS5KFYR
  • YXY3EGTLHGJX
  • B6IYCTNH4PV3
  • W0JJAFV3TU5E
  • X99TK56XDJ4X
  • FU9CGS4Q9P4E
  • FF10HXQBBH2J

वाउचर्स 

Advertisement
  • FFAC2YXE6RF2
  • R9UVPEYJOXZX
  • 22NSM7UGSZM7
  • FFBCLQ6S7W25
  • FFICDCTSL5FT
  • PACJJTUA29UU
  • TFF9VNU6UD9J
  • FFPLUED93XRT
  • RRQ3SSJTN9UK
  • TJ57OSSDN5AP
  • MM5ODFFDCEEW

Free Fire Redeem Code यूज करने का आसान तरीका 

फ्री फायर रिडीम कोड के लिए आपको रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट पर जाना होगा. हम आपको इसे रिडीम करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं. इसकी मदद से आप आसानी से फ्री फायर में कोड्स को रिडीम कर सकते हैं. 

सबसे पहले यूजर्स को रिवॉर्ड रिडिम्प्शन की साइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा. यहां आपको फ्री फायर कोड को रिडीम करने के लिए लॉगइन करना होगा. 

लॉगइन या साइन-इन के लिए आपके पास फ्री फायर अकाउंट होना चाहिए. यूजर्स को फ्री फायर अकाउंट से जुड़ी अपनी आईडी को यूज करना होगा. अगर आप गेस्ट अकाउंट यूज करते हैं, तो फिर रिडीम कोड का फायदा नहीं उठा पाएंगे. 

रिवॉर्ड रिडिम्प्शन साइट पर लॉगइन करने के बाद यूजर्स को रिडीम कोड एंटर करना होगा और फिर कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा. अगर आपका कोड रिडीम होता है, तो आपको एक मैसेज नजर आएगा. 

यूजर्स को रिडीम कोड से सक्सेसफुल रिडिम्प्शन के बाद इन-गेम मेल बॉक्स में रिवॉर्ड मिल जाएगा. अगर कोड रिडीम नहीं होता है तो इसकी वजह से रीजन या एक्सपायरी टाइम हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement