Fire Boltt की नई स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और SpO2 सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 4,499 रुपये

Fire Boltt AI स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक अफोर्डेबल AI पावर्ड स्मार्टवॉच है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और गूगल-सीरी वॉयस असिस्टेंट्स के लिए सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Fire Boltt AI Fire Boltt AI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

Fire Boltt AI स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक अफोर्डेबल AI पावर्ड स्मार्टवॉच है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और गूगल-सीरी वॉयस असिस्टेंट्स के लिए सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (SpO2) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Fire Boltt AI स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इस वॉच को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement

Fire Boltt AI के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टवॉच में 240X280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.7-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है. यानी यूजर्स सीधे वॉच से ही कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. यूजर्स इस वॉच के जरिए क्विक डायल पैड, कॉल हिस्ट्री और कॉन्टैक्ट्स को भी एक्सेस कर पाएंगे.

इसमें सीरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है. इन फीचर्स के अलावा वॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर और स्ट्रेस मैनेजनेंट सिस्टम दिया गया है. इस वॉच में अलार्म, टाइमर, वेदर अपडेट, सिडेंट्री रिमाइंडर, ब्लड प्रेशर ट्रैकर और मेंस्ट्रुअल रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वॉच में 10 इन-बिल्ट स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP67 रेटेड है. बैटरी की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स इसे सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चला सकेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement