FAUG को मिले तीन दिन में 10 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन - nCore गेमिंग

FAUG (Fearless and united Guards) के लिए गूगल प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन जारी है. डेवेलपर ने ऐलान किया है कि सिर्फ तीन दिन में इस गेम को 10 लाख से ज्यादा प्री रजिस्ट्रेशन मिले हैं.

Advertisement
FAUG FAUG

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • nCore गेमिंग ने कहा, तीन दिन में FAUG के लिए हुए 10 लाख प्री रजिस्ट्रेशन
  • ये गेम लॉन्च कब होगा फ़िलहाल कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है

PUBG Mobile बैन होने के बाद तुरंत स्वदेशी गेम FAUG का ऐलान किया गया था. अभी कुछ दिनों पहले गूगल प्ले स्टोर पर इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.

FAUG के डेवेलपर nCore गेमिंग ने ऐलान किया है कि तीन दिन में FAUG को 10 लाख से ज़्यादा प्री रजिस्ट्रेशन मिले हैं. आपको बता दें कि इसे अक्टूबर में लॉन्च किय जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया.

Advertisement

FAUG का नाम भले ही PUBG का कॉपी लगता है, लेकिन डेवेलपर ने जो गेम प्ले की तस्वीरें पोस्ट की हैं उससे ये अलग तरह का गेम लगता है. इसका थीम भारत-चीन बॉर्डर पर हाल ही में हुए तनाव पर बेस्ड है.

FAUG (Fearless and United Guards) को बंगलुरू बेस्ड एक गेमिंग कंपनी nCor गेम्स ने तैयार किया है. आपको बता दें कि इस गेम के लिए प्री रजिस्ट्रेशन सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर किया जा रहा है. ऐपल iOS के ऐप स्टोर पर नहीं है.

PUBG से जुड़ी ज़्यादातर ख़बरें अफ़वाह, सिर्फ ये जानकारी है सही

फ़िलहाल ये क्लियर नहीं है कि इसे किस दिन लॉन्च किया जा रहा है. लेकिन अगले हफ़्ते तक इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम की चंद तस्वीरें शेयर की गई हैं. कंपनी ने पहले कहा था की इसके अग अलग स्टेज होंगे.

Advertisement

शेयर की गई तस्वीर में पहाड़ी इलाक़ा दिखा रहा जो संभवतः भारत और चीन का बॉर्डर है. स्क्रीनग्रैब में किसी तरह का गनफाइट नहीं दिख रहा है, बल्कि हाथापाई दिख दिख रही है.

बहरहाल गेमर्स को फ़िलहाल PUBG Mobile का भी इंतज़ार है. क्योंकि दिवाली से पहले ही साउथ कोरियन पबजी कॉर्पोरेशन ने भारत में PUBG Mobile लाने का स्टेटमेंट जारी किया था. हालाँकि तब से लेकर अब तक कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है कि ये कब आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement