Tesla के सीईओ Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter में 9.2 परसेंट हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने ट्विटर के 73,486,938 शेयर खरीद लिए हैं. इस खबर के बाद ट्विटर के शेयर में 26 परसेंट का उछाल आया है. टेस्ला सीईओ ने पैसिव स्टेक खरीदे हैं. पैसिव स्टेक का मतलब है कि शेयर होल्डर सीधे तौर पर कंपनी चलाने में कोई हिस्सेदारी नहीं ले सकता है. पिछले कुछ दिनों से Elon Musk ने Twitter को लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लगातार ट्वीट कर रहे थे.
कुछ दिनों पहले एक ट्वीट के जवाब में Elon Musk ने जवाब दिया था कि वह सीरियसली अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार कर रहे हैं. दरअसल, एक यूजर ने पूछा कि क्या वह अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. इस पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने बताया था कि वह इस पर 'सीरियसली' विचार कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर फ्री स्पीच और दूसरी चीजों को लेकर पोल चलाया था.
अपडेट
Tesla CEO Elon Musk ट्विटर पर काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं. हाल ही में ख़बर आई थी कि एलॉन मस्क अपना सोशल माडिया प्लैटफ़ॉर्म लॉन्च कर सकते हैं. लेकिन अब उल्टा हो गया है, अब एलॉन मस्क ट्विटर के हिस्सेदार बन चुके हैं.
Twitter में हिस्सेदारी के साथ ही अब एलॉन मस्क को Twitter के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल किया जा रहा है. Twitter CEO Parag Agarwal ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘एलॉन मस्क को बोर्ड में अप्वाइंटमेंट को लेकर वो काफ़ी उत्साहित हैं.
उनके पोल और ट्वीट पर एक यूजर ने पूछा था कि क्या वह 'फ्री स्पीच को टॉप प्रायोरिटी' और 'बहुत कम प्रोपेगेंडा' वाला एक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं. हाल फिलहाल में मस्क ने ट्विटर के एल्गोरिदम की आलोचना की है. Musk का मानना है कि फंक्शनल डेमोक्रेसी के लिए फ्री स्पीचर जरूरी है.
उन्होंने एक पोल करके Twitter यूजर्स से पूछा था कि क्या माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'सख्ती से पालन करता है'. इस पोल पर 20 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया था. पोल के जवाब में 70 परसेंट लोगों ने माना था कि ट्विटर ऐसा नहीं कर पाता है.
पहले भी कई बार Elon Musk सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के एल्गोरिदम को लेकर सवाल उठा चुके हैं. हाल फिलहाल में ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social लॉन्च किया है.
aajtak.in