Dyson ने भारत में लॉन्च किया Dyson Zone हेडफोन, मिलेगा इनबिल्ट एयर प्यूरिफायर

Dyson Zone Headphone Price: डायसन ने अपना नया प्रोडक्ट भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने डिटैचेबल एयर प्यूरीफायर वाला हेडफोन भारत में लॉन्च किया है. इस प्रोडक्ट्स को कंपनी ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, लेकिन भारतीय बाजार में ब्रांड ने Dyson Zone को अब पेश किया है. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और इसके खास फीचर्स.

Advertisement
Dyson Zone हेडफोन हुआ लॉन्च Dyson Zone हेडफोन हुआ लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

Dyson को आप बेहतरीन एयर प्यूरीफायर और दूसरे होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के लिए जानते होंगे. कंपनी अपने पोर्टफोलियो को दूसरे सेगमेंट में भी एक्सपैंड कर रही है. इस सिलसिले में कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट Dyson Zone नॉयस-कैंसलिंग हेडफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन में यूजर्स को अनमैच्ड एक्सपीरियंस मिलेगा. 

इसके मुख्य फीचर्स की बात करें, तो आपको 50 घंटों का कंटीन्यू प्लेबैक टाइम मिलता है. इसमें एडवांस नॉयस कैंसिलेशन और बेहतरीन ऑडियो आउटपुट मिलेगा. इस ओवरईयर हेडफोन के साथ एक डिटैचेबल वाइजर भी मिलता है, जो एयर प्यूरिफाई करने में मदद करता है. 

Advertisement

Dyson Zone की कीमत और उपलब्धता 

कंपनी ने इस हेडफोन को दो वेरिएंट्स- Dyson Zone और Dyson Zone Absolute+ में लॉन्च किया है. इसका बेस वेरिएंट दो कलर- अल्ट्रा ब्लू और पर्शियन ब्लू में आता है. वहीं Absolute+ एडिशन को आप ब्राइट कॉपर और पर्शियन ब्लू में खरीद सकते हैं. इन्हें आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Dyson.in और Dyson Demo स्टोर से खरीद सकेंगे. 

इनकी कीमत 59,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके Absolute+ वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है. इसके साथ कंपनी इलेक्ट्रो स्टैटिक कार्बन फिल्टर, वाइजर क्लीनिंग ब्रश, USB-C चार्जिंग केबल और वाइजर स्लीव्स देती है. 

ये भी पढ़ें- भारतीय सफाई को लेकर ज्यादा जागरुक, लेकिन वायरस की सफाई पर कम फोकस

मिलते हैं खास फीचर्स 

Dyson Zone लिथियम आयन बैटरी और USB टाइप-सी चार्जिंग सिस्टम के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 50 घंटे तक अल्ट्रा लो डिस्टॉर्शन साउंड मिलेगा. इस हेडफोन को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का वक्त लगेगा.

Advertisement

इसमें 11 माइक्रोफोन्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें से 8 का इस्तेमाल आसपास के शोर को कम करने में किया जाता है. कंपनी का दावा है कि हेडफोन के कंफर्ट पैड्स आसानी से किसी भी शेप के ईयर्स को अडॉप्ट कर लेंगे.  

ये भी पढ़ें- Dyson ने भारत में लॉन्च किया पेट ग्रूमिंग किट, पालतू जानवरों को साफ करने में भी आएगा काम

इसमें ट्रांसपैरेंट मोड भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके आप शोर को कम कर सकते हैं. हेडफोन में एडिशनल माइक्रोफोन दिया गया है, जो कॉलिंग, रिकॉर्डिंग या वॉयस कंट्रोल किसी भी काम में यूज किया जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement