iPhone निर्माता Apple की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है. अगर ऐपल अमेरिका में iPhones की मैन्युफैक्चरिंग नहीं करता है, तो उस पर ये टैरिफ लगाया जा सकता है. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐपल को टार्गेट किया है.
इससे पहले भी ट्रंप ने ऐपल से भारत में मैन्युफैक्चरिंग ना करने के लिए कहा था. ऐपल पहले ही चीन से अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट कर रहा था, लेकिन ट्रंप के टैरिफ गेम के बाद कंपनी का प्लान बिगड़ सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा है, 'मैंने ऐपल CEO टिम कुक को काफी पहले बता दिया था कि उनके iPhone जो अमेरिका में बिकेंगे, वो अमेरिका में ही बनने चाहिए, ना कि भारत या किसी और देश में.' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका में ऐपल को कम से कम 25 फीसदी का टैरिफ भुगतान करना होगा.'
यह भी पढ़ें: Donald Trump का ये प्रस्ताव मुसीबत खड़ी करेगा!
ऐपल, ट्रंप और टैरिफ का मामला पिछले कई दिनों से चर्चा में है. डोनाल्ड ट्रंप ने जब चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया, तो ऐपल के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई. इससे बचने के लिए कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को भारत और दूसरे देशों में शिफ्ट करने का प्लान किया, लेकिन ट्रंप चाहते हैं कि कंपनी अमेरिका में बिकने वाले फोन्स को अमेरिका में ही बनाए.
माना जा रहा है कि ट्रंप के इस फैसले के बाद अमेरिकी बाजार में iPhone की कीमतों में इजाफा हो सकता है. ना सिर्फ कीमतों में इजाफा होगा बल्कि कंपनी की सेल्स भी प्रभावित हो सकती है. ऐपल एक प्रमुख अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी है और अमेरिकी राष्ट्रपति की ऐसे ऐलान से कंपनी की भारी नुकसान हो सकता है.
बीते दिनों जब ट्रंप ने चीन और भारत दोनों पर टैरिफ (अलग-अलग) लगाने का ऐलान किया था तो उस वक्त Apple ने अचानक से बहुत से iPhones को अमेरिका भेजा था. ये सभी iPhone चीन और भारत में बने थे, जिसे कंपनी से हवाई जहाज से अमेरिका मंगाया था. हालांकि, उस वक्त ट्रंप ने टैरिफ लागू होने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया था.
यह भी पढ़ें: Deepfake Porn पर बना कानून, Donald Trump ने बिल पर किए साइन, 48 घंटे में होगा एक्शन
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ट्रंप ने इस तरह का कोई बयान दिया हो. हाल में ही ट्रंप ने दोहा में एक बिजनेस मीटिंग के वक्त ऐसा ही बयान दिया था. ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने Tim Cook से बात की है और उन्हें भारत में iPhone मैन्युफैक्चर करने से मना किया है.
ट्रंप ने कहा था कि मैंने उनसे (टिम कुक) से कहा, मेरे दोस्त, मैं आपसे बहुत अच्छे से पेश आ रहा हूं. आप 500 अरब डॉलर लेकर आ रहे हैं, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में निर्माण कर रहे हैं. मैं नहीं चाहता कि आप भारत में निर्माण करें.
aajtak.in