Daiwa ने वॉशिंग मशीन की नई रेंज भारत में लॉन्च कर दी है. Daiwa की Washing Machines Spiral Wash Pulsator टेक्नोलॉजी के साथ आती है. कंपनी ने इसे Aqua Wash Deluxe नाम दिया है. इस नई रेंज में D68WMP01A, D68WMG01A और D75WMG01A शामिल हैं.
कीमत और उपलब्धता
Daiwa D68WMG01A और D75WMG01A को डुअल टोन पर्पल और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जबकि D68WMP01A को कंपनी ने मैरुन कलर ऑप्शन में उतारा है. D68WMG01A मॉडल की कीमत 9,490 रुपये जबकि D68WMP01A की कीमत 8,490 रुपये रखी गई है. Daiwa के D75WMG01A वॉशिंग मशीन मॉडल की कीमत 10,490 रुपये रखी गई है.
कंपनी इन वॉशिंग मशीन पर 2 साल की कंप्रहेंसिव वारंटी जबकि मोटर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है. कस्टमर्स इन वॉशिंग मशीन को ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट या ऑफलाइन लीडिंग रिेटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Daiwa Aqua Wash Deluxe वॉशिंग मशीन
जैसा की ऊपर बताया गया है इस वॉशिंग मशीन में Spiral Wash Pulsator टेक्नोलॉजी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कपड़े से दाग और गंदगी को काफी आसानी से हटा देता है. D68WMP01A, D68WMG01A की लोड कैपिसिटी 6.8kg है.
जबकि D75WMG01A की लोड कैपिसिटी 7.5 kg है. इन वॉशिंग मशीन में दो वॉश प्रोग्राम हैवी और जेंटल भी दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें 15 मिनट्स वॉश और 5 मिनट स्पिन ड्राय साइकिल भी दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इन वॉशिंग मशीन में मोटर के लिए थर्मल प्रोटेक्शन दिया गया है.
ये एक एडिशनल प्रोटेक्शन है जो ओवर हीटिंग को रोकता है जिस वजह से मोटर फैल्योर होने का चांस रहता है. D68WMG01A, D75WMG01A मॉडल्स में Toughened Glass Design दिया गया है जबकि सस्ती D68WMP01A वॉशिंग मशीन मॉडल प्लास्टिक बिल्ड के साथ आती है.
कंपनी ने कहा है कि नई वॉशिंग मशीन मल्टी डायरेक्शनल व्हील्स के साथ आती हैं. इससे आसानी से मूवमेंट हो पाता है. इसके अलावा साइकिल बजर भी दिया गया है जिससे यूजर अपना टाइम सेव कर सकते हैं.
aajtak.in