फोन ने खोल दिया बेटे की मौत का राज, रिकवर डेटा से पता चला सच

उत्तर प्रदेश के एक पिता ने अपने बेटे की मौत की मिस्ट्री को सुलझा लिया है. आत्महत्या के बाद बेटे के फोन से सारा डेटा डिलीट हो गया था, जिसके बाद पिता ने डिलिट डेटा को रिकवर किया और उसके बाद बेटे की मौत की असली वजह पता चली. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
पिता पेशे से मोबाइल इंजीनियर है. (File Photo: Unsplash) पिता पेशे से मोबाइल इंजीनियर है. (File Photo: Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

एक पिता ने अपने मृतक बेटे के फोन का डिलीट डेटा रिकवर किया और उसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, डिलीट डेटा रिकवर करने के बाद पिता ने बेटे की मौत की गुत्थी सुलझा ली.  

पुलिस ने बताया कि आकाश सिंह की मृत्यु पिछले साल 9 अक्टूबर को आत्महत्या से हुई थी. जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ दिनों बाद सुखवीर सिंह ने पाया कि मौत से ठीक पहले डिवाइस को रीसेट कर दिया गया. इससे उनको संदेह हुआ. 

Advertisement

पिता पेशे से मोबाइल फोन इंजीनियर हैं और फिर उन्होंने बेटे के फोन से डिलीट किया गया डेटा को रिकवर कर लिया. इसके बाद एक बड़ी साइबर ब्लैकमेल रैकेट का खुलासा हुआ. 

रिकवर डेटा में क्या-क्या मिला 

  • रिकवर डेटा में पिता को मॉर्फ्ड इमेज हासिल हुई हैं. 
  • पिता को रिकवर किए गए फोन डेटा से अपने बेटे की मॉर्फ्ड तस्वीरें मिलीं. 
  • आरोपियों ने ब्लैकमेल करने के लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति के फोन नंबर का क्लोन बनाया. 
  • बेटे को फंसाने के लिए WhatsApp पर महिला बनकर बात करने की बात स्वीकार की है. 

महाराष्ट्र से जुड़ा था मामला 

साइबर ब्लैकमेलिंग की जड़ें सैकड़ों किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से कनेक्ट थीं. ब्लैकमेलिंग के जाल में एक बी.कॉम छात्र को आत्महत्या करनी पड़ी. हाथरस पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

AI की मदद से तैयार इमेज 

गिरफ्तार किए गए लोगों पर आरोप हैं कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई अश्लील इमेज और वीडियो का यूज करके छात्र को ब्लैकमेल किया था. 

अपनी फोटो को मॉर्फ्ड होने से कैसे बचाएं?

AI का यूज करके फोटो को मॉर्फ करना बहुत आसान हो गया है. मॉर्फ के तहत किसी बॉडी का चेहरा बदलना या फिर एक की बॉडी पर दूसरे का सर लगाना शामिल है. बचाव के लिए क्या करें. 

  • सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते समय सावधानी बरतें. 
  • हाई-क्वालिटी और क्लोज-अप फोटो कम शेयर ना करें. 
  • सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट रखें. अनजान लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट ना स्वीकारें.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement