500 रुपये के अंदर मिलने वाले ये 5 गैजेट्स आपकी डिजिटल लाइफ बना देंगे और बेहतर

यहां पर आपको 500 रुपये से कम में मिलने वाले गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं. इन गैजेट्स को आप ऑनलाइन साइट्स जैसे ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये गैजेट्स आपकी डिजिटल लाइफ को और भी बेहतर बना देंगे. 

Advertisement
All in One Combo Card Reader All in One Combo Card Reader

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • इन गैजेट्स आप ऑनलाइन साइट्स जैसे खरीद सकते हैं
  • ये गैजेट्स आपकी डिजिटल लाइफ को और भी बेहतर बना देंगे

डेली लाइफ में गैजेट्स का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है. स्मार्टफोन्स के अलावा भी आप एक्सेसरीज, छोटे गैजेट्स जैसे स्पीकर्स, हेडफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स साइट पर खरीद सकते हैं. इसके लिए अब कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं. 

यहां पर आपको 500 रुपये से कम में मिलने वाले गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं. इन गैजेट्स को आप ऑनलाइन साइट्स जैसे ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. ये गैजेट्स आपकी डिजिटल लाइफ को और भी बेहतर बना देंगे. 

Advertisement

LKMO Octopus Gorilla Tripod

ये अफोर्डेबल Tripod नए फोटोग्राफर के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसकी हाइट 13-इंच है. डिजाइन और वेट के अनुसार ये ट्रैवल-फ्रेंडली Tripod है. इसके साथ आप स्मार्टफोन या DSLR कैमरा यूज कर सकते हैं. 

Frittle Pen Stand/ Bluetooth Speaker

ये पेन स्टैंड आपके लिए ब्लूटूथ स्पीकर का भी काम करेगी. इसे आप ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से 500 रुपये से कम में खरीद सकते हैं. ये स्पीकर स्टीरियो साउंड और कॉल के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आता है. 

AmazonBasics Universal Bike Phone Mount Holder

अगर आप काफी ज्यादा Google Maps या दूसरी नेविगेशन सर्विस यूज करते हैं तो ये आपके लिए बढ़िया प्रोडक्ट साबित हो सकता है. इससे आप होल्डर को बाइक के हैंडल पर लगाकर उसमें फोन रखकर नेविगेशन फीचर को यूज कर सकते हैं.

Advertisement

Mobile Screen Expander

ये पोर्टेबल फोन प्रोजेक्टर आपके फोन की स्क्रीन को बजट में एक्सपेंड कर देगा. कंपनी का दावा है इससे आपके फोन की स्क्रीन को 5 गुना तक मैग्निफाई किया जा सकता है. इसमें काफी पतली स्क्रीन है इसे यूज करना काफी आसान है. 

All in One Combo Card Reader

ये बजट-फ्रेंडली मल्टीपल मेमोरी कार्ड रीडर कॉम्पैक्ट पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है. ये कई कार्ड्स जैसे -Flash card, MS, MS Pro, Ms Duo, MS Pro Duo, Mini SD, SD, MMC, RS MMC और Micro MS (M2) को सपोर्ट करता है. इसे लैपटॉप से अटैच करके कनेक्टिविटी एक्सटेंड किया जा सकता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement