Google Chrome का शतक, कंपनी ने हटा दिया ये पॉपुलर फीचर, सालों बाद बदल गया लोगो

Google Chrome का 100वां वर्जन आ चुका है. नए अपडेट में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं. Google Chrome के लोगो को भी चेंज किया गया है.

Advertisement
Google Chrome Google Chrome

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST
  • लाइट मोड फीचर को कंपनी ने हटा दिया है
  • कई सिक्योरिटी खामी को भी किया गया दूर

Google Chrome काफी पॉपुलर वेब ब्राउजर है. ये यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स देता है. इससे ब्राउजिंग आसान हो जाती है. अब Google Chrome के वर्जन 100 को जारी कर दिया गया है. ये अपडेट कई नए फीचर्स के साथ आया है. 

Google Chrome के वर्जन 100 में नए डिजाइन, फीचर के अलावा गैर-जरूरी टूल्स को हटा दिया गया है. नए अपडेट के बाद गूगल क्रोम के लोगो में भी बदलाव किया गया है. हालांकि, काफी ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. 

Advertisement

नए लोगो में सेंटर पर मौजूद ब्लू डॉट को थोड़ा सा बड़ा कर दिया गया है. आइए जानते हैं गूगल क्रोम के 100वें वर्जन में क्या-क्या बदलाव आपको देखने को मिलेगा. नए अपडेट में लोगो में बदलाव के अलावा दूसरे चेंज भी किए गए हैं. 

Chrome 100 के साथ, गूगल ने Android और iOS यूजर्स के लिए Lite Mode वर्जन को हटा दिया है. ये फीचर डेटा सेविंग मोड की तरह काम करता था जिससे ब्राउजर 60 परसेंट तक कम डेटा का यूज करता था और पेज फास्ट लोड होता था. कंपनी ने कहा इसकी अब जरूरत नहीं है इसलिए इसे हटाया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें:- Google Chrome यूज करते हैं तो हो जाइए सावधान! सरकारी एजेंसी ने जारी की ये चेतावनी

Google Chrome के वर्जन 100 के साथ मल्टी स्क्रीन Window Placement API भी दिया गया है. इससे Google Chrome पर चल रहे वेब ऐप्स मल्टीपल डिस्प्ले को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर लेंगे जब वो पीसी से कनेक्ट होगा. 

Advertisement

Google Chrome में भी बग्स और सिक्योरिटी की दिक्कत रहती है. Google Chrome 100 के साथ कंपनी ने कई सिक्योरिटी खामी को दूर किया है. कंपनी ने कहा है नए अपडेट से इस वर्जन में 28 सिक्योरिटी खामियों को दूर किया गया है. 

Google Chrome 100 का एंड्रॉयड ऐप भी कई जरूरी बदलाव के साथ आया है. ये अब Android 12 के Material You डिजाइन को ज्यादा जगहों पर सपोर्ट करता है. अब केवल लाइट और ग्रे बैकग्राउंड के अलावा डायनेमिक कलर को ओवरफ्लो मेन्य़ू और सेटिंग पेज में दिया गया है. ये गूगल क्रोम के एंड्रॉयड पर उपलब्ध है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement