बढ़ रही चीनी ऐप्स DHGate और Taobao की धाक, बेच रहे सस्ते में 'प्रीमियम' सामान

Chinese Shopping Apps: अमेरिका में चीन शॉपिंग ऐप्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. ये ऐप्स ऐसे वक्त पर पॉपुलर हो रहे हैं, जब टिकटॉक पर चीनी मैन्युफैक्चर्र्स ने अमेरिका में बिकने वाले लग्जरी गुड्स को लेकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया है. इन वीडियोज में दावा किया जा रहा है कि ज्यादातर लग्जरी गुड्स को चीन में बनाया जाता है और बाद में इन्हें रिब्रांड करके ज्यादा कीमत पर बेचा जाता है.

Advertisement
DHgate और Taobao DHgate और Taobao

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

अमेरिकी बाजार में चीनी ऐप्स तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. इस हफ्ते अमेरिकी बाजार में DHgate iPhone पर फ्री ऐप्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. सिर्फ DHGate ही नहीं, Taobao भी टॉप 5 फ्री ऐप्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड वॉर में चीनी ऐप्स अमेरिका में पॉपुलर हो रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल, इन दोनों देशों ने एक दूसरे पर टैरिफ लगाना शुरू किया था. इसके बाद चीनी इनफ्लुएंसर्स ने बड़े अमेरिकी ब्रांड्स को 'एक्सपोज' करना शुरू कर दिया. TikTok पर चीनी मैन्युफैक्चर्र्स ने प्रीमियम ब्रांड्स की कथित सच्चाई दिखाना शुरू कर दिया है. 

प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर बना रहे वीडियो

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर प्रीमियम सामान की मैन्युफैक्चरिंग चीन में होती है. चीनी मैन्युफैक्चर्र्स ने अपने वीडियो में बताया है कि किस तरह से चीन के बाहर ये ब्रांड्स अपने सामान को बेचते हैं. इन वीडियोज में दावा किया जा रहा है कि क्लोदिंग, हैंडबैग, जूतों और दूसरे एक्सेसरीज ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स चीन में बनाते हैं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में भारत के लिए मौका, Apple ने मंगाए 15 लाख आईफोन

चीन में बनाए जाने के बाद इन प्रोडक्ट्स को ब्रांड के होम कंट्री में शिप किया जाता है. यहां पर इन प्रोडक्ट्स को रिपैकेज किया जाता है. इसके बाद कुछ अमेरिकी और चीनी टिकटॉक क्रिएटर्स ने ऐसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताना शुरू किया, जहां से कंज्यूमर्स इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. 

Advertisement

तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं ये ऐप्स

ऐसे ही क्रिएटर्स ने DHGate और Taobao जैसे प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताया है. इन प्लेटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट्स लग्जरी ब्रांड्स के मुकाबले काफी सस्ते में मिल रहे हैं. जैसे ही Shein और Temu पर प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ने लगी, तो लोगों ने DHGate और Taobao को डाउनलोड करना शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें: Apple ने लिए बड़ी राहत, 166 दिनों के बाद हटा iPhone 16 सीरीज से बैन

अप्रैल महीने में Taobao प्लेटफॉर्म को लगभग 1,85,000 यूजर्स ने डाउनलोड किया है. ये पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 514 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल अप्रैल में इस प्लेटफॉर्म को 30 हजार यूजर्स ने डाउनलोड किया था.

हालांकि, इस तरह के ऐप्स के पॉपुलर होने पर कंज्यूमर्स के साथ ठगी के मामले भी सामने आते हैं. ऐसे में अगर आप अचानक से पॉपुलर हुए किसी प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करते हैं, तो कंज्यूमर्स रिव्यू को जरूर चेक कर लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement