मच्छर के साइज जितना रोबोटिक्स ड्रोन तैयार किया जा चुका है. इस रोबोट के अंदर दो विंग,कैमरा सेटअप, बैटरी और एंटीना को लगाया गया है. ये रोबोट चीन के रिसर्चर ने तैयार किया है. यह रोबोट चोरी छिपे अपना काम करने की काबिलियत रखता है. इस रोबोट को चीनी रिसर्चर ने तैयार किया है.
चीन के हुनान प्रांत में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी (NUDT) है, जिसके तहत एक रोबोटिक्स लेबोरेटरी काम करती है. इस लेबोरेटरी में मच्छर के साइज के जितना ड्रोन तैयार किया गया है. यह ड्रोन मिलिट्री ऑपरेशन में यूज किया जा सकता है.
ये लेबोरेटरी पहले भी तैयार कर चुकी है कई रोबोट्स
जानकारी के लिए बता देते हैं कि NUDT के रिसर्चर पहले ही अलग-अलग टाइप के रोबोट्स तैयार कर चुके हैं और उनकी काबिलियत को भी दिखा चुके हैं. कई रोबोट्स की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में भी सामने आ चुकी है.
यह भी पढ़ें: एक और स्मार्टफोन ब्रांड की एंट्री, चीनी कंपनियों को टक्कर देने आ रहे देसी Ai+ फोन्स
चीनी टीवी चैनल्स से मिली जानकारी
लेटेस्ट माइक्रो ड्रोन की जानकारी चाइना के सेंट्रल टेलीविजन के चैनल CCTV पर दिखाई गई. चैनल पर मच्छर के साइज का ड्रोन दिखाते हुए NUDT के रिसर्चर Liang Hexiang ने बताया कि उनके हाथ में एक मच्छर के साइज का रोबोट मौजूद है. यह युद्ध के दौरान स्पेशल इंफोर्मेशन कलेक्ट करने में मदद कर सकता है.
हूबहू मच्छर के जैसी बॉडी?
वीडियो में दिखाया है कि एक हवाई व्हीकल है, जिसमें दो छोटे पंख लगे हैं. यह दोनों पंख एक किनार से मशीन से कनेक्ट हैं. साथ ही इसमें इंसानी बाल के बराबर के तीन पैर भी बनाए हैं.
वीडियो में ड्रोन को कंट्रोल करके दिखाया
रिपोर्ट के मुताबिक, इन रोबोटिक्स इंजीनियर ने एक प्रोटोटाइप में दिखाया है कि स्मार्टफोन के जरिए इस छोटे से रोबोट को कंट्रोल किया जा रहा है.
माइक्रो ड्रोन तैयार करना मुश्किल काम
रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस छोटे से साइज में ड्रोन को तैयार करना काफी चुनौती भरा रहा है. एक छोटी सी बॉडी के अंदर सेंसर, पावर डिवाइस, कंट्रोल सर्किट और अन्य एलिमेंट्स को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग
नॉर्वे भी बना चुका है छोटा हेलीकॉप्टर
चीन से पहले नॉर्वे ने भी एक छोटे ड्रोन को तैयार किया था, जिसका नाम UAV Black Hornet है. यह इंसान की हथेली के साइज का हेलीकॉप्टर है. इसका इस्तेमाल सेना सर्विलांस में यूज करती है.
aajtak.in