CES 2024: लॉन्च हुआ ऑल-इन वन डिवाइस, बताएगा बुखार, BP, पल्स, हार्ट कंडिशन और ऑक्सीजन लेवल

CES 2024 के दौरान एक नया गैजेट लॉन्च हुआ है, जो ऑल-इन-वन की तरह काम करेगा. इसकी मदद से यूजर्स बुखार चेक करने से लेकर हार्ट और लंग्स की कंडिशन भी देख सकते हैं. कंज्यमूर इलेक्ट्रोनिक कंपनी Withings ने एक गैजेट लॉन्च किया है और इसका नाम BeamO है. आइए इसकी कीमत और इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
CES 2024 में पेश हुआ BeamO. CES 2024 में पेश हुआ BeamO.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

CES 2024 में कई आकर्षक प्रोडक्ट्स कंपनियों ने पेश किए हैं. इस दौरान अधिकतर कंपनियां अपने लेटेस्ट और अपकमिंग प्रोडक्ट को शोकेस करती हैं. इस टेक इवेंट में कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी Withings ने एक नया प्रोडक्ट पेश किया है, जो फ्यूचरिस्टिक हेल्थ डिवाइस है. 

कंपनी का लेटेस्ट गैजेट BeamO है. यह एक ऑल-इन-वन डिवाइस है, जिसकी मदद से यूजर्स शरीर का टैंप्रेचर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट और फेफड़ों को चेक करने के लिए Stethoscope की तरह काम कर सकता है. इसकी कीमत 249.95 अमेरिकी डॉलर होगी. हालांकि यह मार्केट में कब तक आएगा, उसकी जानकारी नहीं है.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः LG ने लॉन्च किया दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपैरेंट TV, आर-पार देख पाएंगे आप 

इसमें हैं ढेरों और फीचर्स 

यह एक कॉन्टैक्ट लेस डिवाइस है. इस डिवाइस में Photoplethysmography (PPG) सेंसर, इलेक्ट्रोडस, एक डिजिटल स्टेथेस्कोप और सेकेंड जनरेशन इंफ्रारेड टेम्प्रेचर सेंसर दिए हैं. PPG के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं, क्योंकि यह स्मार्टवॉच में Green LED वाला सेंसर है. यह हार्ट रेट मेजर करने का काम करती है.

घर बैठे कर सकते हैं चेकअप  

इस डिवाइस की मदद से यूजर्स खुद चेस्ट और बैक पर लगाकर हार्ट और लंग की हेल्थ चेक कर सकते हैं. इसके लिए डिवाइस में Piezoelectric Disc का यूज किया है, जो साउंड कैप्चर करके एनालाइज करने में मदद करती है. इस डिवाइस में  USB-C भी है, जिसमें हेडफोन लगाकर आप चेस्ट की आवाज को सुन भी सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ...तो क्या अब बीफ बेचेंगे Mark Zuckerberg? गायों को दे रहे ड्राई-फ्रूट्स और बीयर 

ढेर सारे डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं

अगर आप घर में थर्मामीटर, स्टेथस्कोप, पल्स ऑक्सीमीटर आदि खरीदकर रखते हैं, तो कई अलग-अलग डिवाइस खरीदने की जगह आप एक ही डिवाइस को खरीद सकते हैं.

हालांकि अभी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से क्लीयरेंस मिलने के बाद इसे बाजार में पेश किया जाएगा. इसको लेकर अभी कोई टाइम लाइन सामने नहीं आई है, ना ही कंपनी ने ये बताया है कि यह दुनिया के अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement