Casio लाया कमाल की रिंग, मिलेगी LCD स्क्रीन, ये हैं फीचर्स

Casio ने डिजिटल वॉच के साथ एक रिंग को पेश कर दिया है. इसमें छोटा सा LCD डिस्प्ले दिया है. इसका नाम CRW-001-1JR है. यह रिंग क्लासिक स्टाइल में टाइम दिखाती है. Casio की इस रिंग में यूजर्स को तीन फंक्शनल बटन्स देखने को मिलते हैं. यह यूजर्स को टाइम, डेटा बदलने की सुविधा देते हैं. इसमें स्टॉपवॉच का भी फीचर मिलता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
Casio Ring Watch Casio Ring Watch

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

डिजिटल वॉच तैयार करने वाली जापानी कंपनी Casio ने एक रिंग लॉन्च की है, जिसके अंदर एक घड़ी है. इसमें एक छोटी डिस्प्ले और क्लासिक डिजाइन दिया गया है. इसका नाम  CRW-001-1JR है. यह रिंग क्लासिक स्टाइल में टाइम दिखाती है. Casio ने अपने डिजिटल वॉच के मार्केट में 50 साल की एनवर्सिरी पर लॉन्च किया है. यह वॉच जापान में उपलब्ध होगी. 

Advertisement

Casio की इस रिंग में छोटा डिस्प्ले होने की वजह से इसमें Seven-Segment LCD Screen है. इसमें यूजर्स को Hours, Minutes और Seconds का समय नजर आता है. यह स्मार्ट रिंग की तरह नहीं है, जिसमे हार्ट रेट और हेल्थ ट्रैकिंग जैसे फीचर्स होते हैं. Samsung ने हाल ही में एक स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया था. 

मिलते हैं तीन बटन्स

Casio की इस रिंग में यूजर्स को तीन फंक्शनल बटन्स देखने को मिलते हैं. यह यूजर्स को टाइम, डेटा बदलने की सुविधा देते हैं. इसमें स्टॉप वॉच का भी फीचर मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Boat स्मार्टवॉच में मिलेगा पेमेंट का फीचर, बिना PIN के कर पाएंगे भुगतान, जानिए डिटेल्स

इसमें है फ्लैश लाइट और अलार्म 

Casio की इस रिंग वॉच में यूजर्स को लाइट और अलार्म की सुविधा मिलती है. इसमें पावर के लिए सिंगल बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह आसानी से 2 साल तक चलेगी और बैटरी के खराब होने के बाद उसे आसानी से रिप्लेस भी किया जा सकेगा. 

Advertisement

सिंगल पीस में तैयार की ये वॉच 

असल में यह एक रिक्रिएट डिजाइन है, जिसमें एक बड़ी वॉच को एक छोटे से डिजाइन में शामिल किया गया है. यह पूरा एक सिंगल पीस रिंग है, जिसमें मेटल इंजेक्शन प्रोसेस का इस्तेमाल किया है. यूजर्स को कंफर्ट देने और अलग-अलग साइज के लिए स्ट्रेचेबल बैंड का इस्तेमाल किया है. 

यह भी पढ़ें: यहां मिल रहा 80% तक डिस्काउंट, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, TWS समेत कई प्रोडक्ट पर छूट

वॉच को किया है शोकेश 

Casio ने बीते साल रिंग वॉच को शोकेस किया है, जिनके अंदर डिजिटल वॉच है. हालांकि उनमें से कोई भी फंक्शन नहीं कर रही थी और अब कंपनी ने आखिरकार वॉच के साथ आने वाली रिंग को पेश कर दिया है. हालांकि इसमें आपको हार्ट रेट और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स नहीं मिलते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement