boAt SmartRing Active Plus लॉन्च, नींद से लेकर दिल तक का रखेगी ध्यान, इतनी है कीमत

देसी कंपनी बोट ने भारत में अपनी नई स्मार्ट रिंग लॉन्च कर दी है, जो बजट रेंज में आती है. इस रिंग को आप अलग-अलग साइज में खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस रिंग को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है. आप इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस रिंग की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
boAt SmartRing Active Plus boAt SmartRing Active Plus

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

देसी स्मार्ट वियरेबल ब्रांड boAt ने भारत में स्मार्ट रिंग एक्टिव प्लस को लॉन्च किया है. ये कंपनी का लेटेस्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर है, जो रिंग स्टाइल में आता है. कंपनी ने इसे पिछले वर्जन के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. कंपनी ने बताया है कि SmartRing Active Plus में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है. 

आप इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, रोज गोल्ड और सिल्वर में खरीद सकते हैं. इसका वजन लगभग 4.7 ग्राम है. कंपनी की मानें, तो SmartRing Active Plus स्क्रैच रजिस्टेंट और अल्ट्रा ड्यूरेबल है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और डिटेल्स. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

ये रिंग अलग-अलग साइज में लॉन्च हुई है. SmartRing Active Plus को आप 7, 8, 9, 10, 11 और 12 साइज में खरीद सकते हैं. ये साइज अलग-अलग रिंग के सरकम्फ्रेंसेस के लिए है. ये रिंग 4.7 ग्राम वजन की है. बोट स्मार्ट रिंग तीन कलर ऑप्शन- रोज गोल्ड, रेडिएंट सिल्वर और मिड नाइट ब्लैक कलर में आती है. 

यह भी पढ़ें: जल्‍द आएगा boAt कंपनी का IPO, अमन गुप्ता हैं मालिक, ये रही पूरी डिटेल्स

boAt SmartRing Active Plus में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड ट्रैकिंग फीचर मिलता है. इसमें हार्ट रेट वेरिएशन ऑटोमेटिक ट्रैकिंग, हार्ट रेट, SpO2 स्ट्रेस, स्किन टेम्परेचर और स्लीप मॉनिटर करता है. इस रिंग को आप boAt Crest ऐप के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें कैमरा कंट्रोल का फीचर भी मिलता है. 

आप रिंग को शेक करके फोटो क्लिक कर सकते हैं. रिंग मैग्नेटिक चार्जिंग केस के साथ आती है. रिंग 5ATM डस्ट, स्वेट और स्वेट रेजिस्टेंट है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है. चार्जिंग केस के साथ आप इसे 30 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Boat स्मार्टवॉच में मिलेगा पेमेंट का फीचर, बिना PIN के कर पाएंगे भुगतान, जानिए डिटेल्स

कीमत और उपलब्धता 

boAt SmartRing Active Plus को आप 2999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. रिंग को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये रिंग Amazon पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. ये रिंग उन लोगों के लिए एक विकल्प हो सकती है, जो स्मार्टवॉच या स्मार्ट बैंड इस्तेमाल करना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement