कम कीमत में चाहते हैं गीज़र, इन 5 ऑप्शन को कर सकते हैं ट्राई, 3 हजार से कम हैं दाम

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे मौसम में अधिकतर लोगों को गर्म पानी की जररूत होती है. आज हम आपको कुछ सस्ते गीज़र के ऑप्शन बताने जा रहे हैं. इन सभी गीज़र की कीमत 3000 रुपये से कम है. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं. इन्हें आसान किस्तों में भी खरीदने का ऑप्शन मिल रहा है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Advertisement
पानी गर्म करने का सबसे सेफ तरीका है गीज़र. (सांकेतिक फोटो) पानी गर्म करने का सबसे सेफ तरीका है गीज़र. (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सुबह-सुबह के समय कई लोगों को कड़कती ठंड का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में ठंडे पानी से नहाना या फिर दूसरे काम करना मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको कुछ सस्ते गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं. 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, Amazon और दूसरे प्लेटफॉर्म पर गीज़र के कई ऑप्शन मौजूद हैं. गीज़र की एक विशाल रेंज मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आती है. आज हम आपको 3 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Hindware Atlantic Ondeo Evo I-Pro रिव्यू: एक बार यूज करने पर पड़ जाएगी आदत 

Orient का सस्ता गीज़र 

Orient का फ्लिपकार्ट पर 2999 रुपये में लिस्टेड है. यह एक इंस्टैंट गीज़र है और इसकी कैपिसिटी 5.5 लीटर की है. साथ ही यह 6.5 Bar रेटिंग के साथ आता है. 

Crompton का सस्ता गीज़र

Flipkart पर Crompton का गीज़र लिस्टेड है. इसकी कीमत 2590 रुपये है. यह गीज़र 3लीटर की कैपिसिटी में आता है. यह एक इंस्टेंट गीज़र है. इसमें कंपनी ने Crompton जेट वॉटर हीटर का यूज़ किया है. इसमें दो लाइट्स रेड और ग्रीन मौजूद हैं. 

AO Smith EWS गीज़र 

AO Smith नाम के ब्रांड का भी गीज़र मौजूद हैं, जो 3 लीटर की कैपिसिटी के साथ आता है. यह एक 3KW का इंस्टैंट वॉटर हीटर गीज़र है. इसे बाथरूम या गीज़र में यूज़ किया जा सकता है.

Advertisement

V-Guard का सस्ता गीज़र 

V-Guard ब्रांड का Amazon पर पर 2899 रुपये में गीज़र लिस्टेड है. इसका नाम V-Guard Zio Plus Instant Geyser 3 Litre है. यह एडवांस 4 लेयर सेफ्टी के साथ आती है. यह गीज़र 3000W की पावरफुल हीटिंग के साथ आती है.  

Bajaj Splendora गीज़र 

Bajaj Splendora नाम का भी एक गीज़र मौजूद है. यह एक  3 लीटर कैपिसिटी के साथ आने वाला गीज़र है. इसमें 3KW के हीट आउटपुट के साथ आता है. यह एक इंस्टैंट वॉटर हीटर गीज़र है. हमने सभी गीज़र की कीमत ऑनलाइन ली है. 

ये भी पढ़ेंः बिना सर्विस कराए यूज कर रहे हैं गीजर? हो सकता है हादसा

हाई राइज़ बिल्डिंग वाले रखें ध्यान 

गीजर में रेटिंग बार का मतलब होता है कि वह गीज़र कितने बार तक के पानी के दबाव को झेलने की काबिलियत रखता है. 8 बार प्रेशर रेटिंग वाले गीज़र, हाई वॉटर प्रेशर वाले इलाकों में उपयोगी साबित होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement