जंग का माहौल, क्या 2-3 दिन बंद रहेंगे ATM? WhatsApp पर वायरल हो रहा फेक मैसेज

ATM बंद को लेकर आजकल एक मैसेज सर्कुलेट हो रहा है. WhatsApp पर भेजे वाले जाने वाले मैसेज में दावा है कि भारत और पाक के बीच जारी तनाव के चलते भारत में 2-3 दिन ATM बंद रहेंगे. PIB ने बताया है कि यह फेक मैसेज है. बैंक या अथॉरिटी द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Advertisement
ATM ATM

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है. इसी बीच कई फेक मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनसे दूर रहना चाहिए. PIB Fact Check ने शुक्रवार को एक पोस्ट किया. पोस्ट में बताया है कि  WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत में 2-3 दिन ATM बंद रहेंगे, जो असल में फेक है. 

Advertisement

भारत सरकार या बैंक द्वारा ATM बंद करने को लेकर कोई मैसेज जारी नहीं किया है. भारत में सभी ATM, पहले की तरह काम करते रहेंगे. साथ ही  PIB Fact Check ने बताया है कि फेक मैसेज से दूर रहना चाहिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं 


PIB Fact Check का पोस्ट 


PIB Fact Check ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है, जिसमें बताया है कि WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि ATM 2-3 दिन बंद रहेंगे. PIB ने इस मैसेज के दावे को फेक बताया है और कहा है कि ATM मशीन खुली रहेंगी. साथ ही यूजर्स से कहा है कि बिना वेरिफिकेशन्स के मैसेज को आगे फॉरवर्ड ना करें. 

यह भी पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में गिरावट, Vivo ने मारी बाजी, Xiaomi इस पॉजिशन पर पहुंचा

Advertisement

प्रोपेगेंडा के शिकार ना बनें

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान एक प्रोपेगेंडा तैयार किया है, जिसमें फेक न्यूज को फैलाया जा रहा है. भारत का PIB इन फर्जी मैसेज का खुलासा कर रहा है और लोगों को सही जानकारी दे रहे हैं. भारत ने गुरुवार की रात को पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. 

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

फेक मैसेज दूसरे लोगों को शेयर ना करें 

युद्ध जैसे इस माहौल के समय ढेरों ऐसे मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं, जो एक प्रोपेगेंडा का हिस्सा हैं. ऐसे मैसेज से आपको सावधान रहना चाहिए और इन्हें दूसरे लोगों तक नहीं भेजना चाहिए. सही जानकारी के लिए अपने बैंक की वेबसाइट को चेक कर सकते हैं या फिर अपे बैंक की ब्रांच में कॉल करके चेक कर सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement