चीन में कोरोना का कहर, iPhone की सप्लाई पर असर, परेशान Apple ने दिया ये बयान

Apple के iPhone शिपमेंट्स को तगड़ा झटका लग सकता है. इसका कारण चीन में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन को बताया गया है. यानी आईफोन सप्लाई में देरी हो सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के जीरो-कोविड-19 पॉलिसी की वजह से कंपनी को खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

Advertisement
Apple ने सितंबर में नए आईफोन्स को पेश किया था Apple ने सितंबर में नए आईफोन्स को पेश किया था

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

China में कोरोना का कहर Apple को भी प्रभावित कर रहा है. चीन में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन से Apple के हाई-एंड iPhone 14 मॉडल्स के शिपमेंट्स में कमी आ सकती है. इससे कंपनी के ईयर-एंड सेल्स प्लान को तगड़ा झटका लग सकता है. 

चीन के जीरो-कोविड-19 पॉलिसी की वजह से कंपनी को खामियाजा उठाना पड़ सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने कहा है कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अभी कम कैपिसिटी से काम कर रहा है. 

Advertisement

लेकिन, कंपनी ने प्रोडक्शन प्रभावित होने को लेकर ज्यादा डिटेल्स में जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने कहा है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की डिमांड काफी ज्यादा है. लेकिन, इसके शिपमेंट्स में कमी आ सकती है. 

30 परसेंट तक कम हो सकता है प्रोडक्शन

रिपोर्ट में पहले बताया गया था कि ऐपल का आईफोन प्रोडक्शन 30 परसेंट तक कम हो सकता है. इसके पीछे दुनिया के सबसे बड़े फैक्ट्री में लगे कोविड प्रतिबंधों की बात कही गई. मध्य चीन में कंपनी का मेन प्लांट Zhengzhou है. 

इसमें लगभग 200,000 लोग काम करते हैं.  कोरोना रोकने की वजह से लगे पाबंदियों से कई लोग फैक्ट्री छोड़ भागने लगे. जिसका वीडियो कुछ समय वायरल भी हुआ था. मार्केट रिसर्च फर्म TrendForce ने पिछले हफ्ते बताया कि आईफोन का दिसंबर शिपमेंट्स 80 मिलियन में से 2-3 मिलियन तक कम हो सकता है. 

Advertisement

इसकी वजह Zhengzhou में हो रही परेशानी को ही बताई गई. बताया गया है कि ऐपल शिपमेंट प्रभावित होने से कंपनी के शेयर की वैल्यू भी कम हो सकती है. आपको बता दें कि रविवार को चीन में पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement