Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जारी किया 'सरप्राइज' अपडेट, जानिए क्या है खास

Apple iPhone यूजर्स के लिए iOS 15.5 अपडेट जारी कर रहा है. ये अपडेट कंपनी के इवेंट WWDC 2022 से पहले जारी किया जा रहा है. जानिए इस अपडेट से iPhone में क्या आएगा बदलाव.

Advertisement
iPhone iPhone

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • iPhone यूजर्स के लिए iOS 15.5 का अपडेट
  • इस अपडेट में कई बग्स को किया गया फिक्स

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए सरप्राइज अपडेट जारी किया है. नया iOS 15.5 अपडेट सभी एलिजिबल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है. नया iPhone अपडेट फीचर रीच अपडेट नहीं है. इस वजह से आपको इसमें ज्यादा बदलाव भी नहीं देखने को मिलेंगे. 

लेकिन, इसमें कई एनहेंसमेंट्स किए गए हैं. ये ऐपल के इन-ऐप परचेज सिस्मट को लेकर है. इस अपडेट में ऑप्टिमाइजेशन पर ध्यान दिया गया है. iOS 15.5 कई एनहेंसमेंट्स के साथ आता है. Apple Wallet से ऐपल कार्ड यूजर्स एक टैप में पैसे सेंड या रिसीव कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा Apple Podcasts ऐप में भी बदलाव किया गया है. ये ऐप अब लिमिट नहीं लगाएगा कि पॉडकास्ट सीरीज के कितने एपिसोड्स को ऑटोमैटिकली डाउनलोड किया जा सकता है. इस अपडेट के साथ कई बग्स भी फिक्स किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें:- OnePlus का अफोर्डेबल फोन Ace Racing Edition लॉन्च, दिया गया है 64-MP का कैमरा, जानें कीमत-फीचर्स

ऐपल ने अपने रिलीज नोट में कहा है कि होम ऑटोमैशन को अफैक्ट करने वाले बग को इस अपडेट के साथ फिक्स कर दिया गया है. ऐपल का ये नया iOS 15.5 ज्यादा कंज्यूमर फेसिंग फीचर्स नहीं है लेकिन, 9to5Mac के अनुसार, ये बिल्ड एक्सटर्नल परचेज रेफरेंस को कंटेन करता है. 

इससे माना जा रहा है कि ऐपल कुछ ऐप्स को एबिलिटी दे रहा है जिससे वो यूजर्स को एक्सटर्नल पेमेंट सिस्टम का ऑप्शन दे सके. इस फीचर को कंपनी अपने अगले वर्जन में जारी कर सकती है. Apple ने कहा है कि ये कुछ ऐप्स को एक्सटर्नल पेमेंट सिस्टम एक्सेप्ट करने के लिए परमिशन दे सकता है. 

Advertisement

Apple पर आरोप लगता रहा है कि ये पेमेंट सिस्टम पर 30 परसेंट की फी हर ट्रांजैक्शन पर लेता है. साउथ कोरिया और नीदरलैंड ने ऐपल को ऑर्डर दिया है ये यूजर्स को ऐप्स पर परचेज के लिए ज्यादा डिजिटल पेमेंट ऑप्शन दे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement