Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जारी वॉर्निंग? एक साल पुराना वीडियो हुआ वायरल

Apple ने एक साल पहले ऑफिशियल YouTube चैनल्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लोगों को सलाह दी है कि सेफ ब्राउजिंग के लिए Safari ब्राउजर का इस्तेमाल करें. कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इससे Google Chrome पर निशाना साधा है, हालांकि Apple ने अपनी वीडियो में कहीं क्रोम ब्राउजर को मेंशन नहीं किया है.

Advertisement
Apple Privacy feature Apple Privacy feature

रोहित कुमार

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

इंटरनेट की दुनिया में एक जानकारी सर्कुलेट हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि Apple ने iPhone यूजर्स के लिए जरूरी वॉर्निंग जारी की है. यहां यूजर्स को कॉमनली यूज होने वाले ब्राउजिंग ऐप से दूर रहने को कहा है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Apple ने Google Chrome ब्राउजर पर निशाना साधा है. 

यहां आपको बता देते हैं कि ये जानकारी Apple के पुराने वीडियो को आधार बनाकर दी गई है, इस वीडियो में बताया है कि सबसे ज्यादा कॉमनली यूज किए जाने वाला ब्राउजर कैसे आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर रहे हैं. यहां क्रोम ब्राउजर को मेंशन नहीं किया है.

Advertisement

निगरानी के लिए कैमरे में लगाए पंख

वीडियो में यूजर्स की निगरानी करने के लिए वीडियो में चिड़ियों की जगह पर कैमरों का इस्तेमाल किया है, जिसमें पंख भी लगे थे. वीडियो में दिखाया है कि कैसे कैमरे फोन यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा

The Birds मूवी की याद दिला सकता है 

यह वीडियो आपको इंग्लिश फिल्म डायरेक्टर अल्फ्रेड जोसेफ की फिल्म The Birds की याद दिला सकता है, जो साल 1963 में रिलीज हुई थी. जिसमें एक परिवार और उनके घर को ढेर सारी चिड़ियां घेर लेती हैं.

Google ने हाल ही में किया ऐलान 

अब सवाल आता है कि Apple का ये एक साल पुराना वीडियो अब क्यों चर्चा में है. दरअसल, Google ने हाल ही में Chrome ब्राउजर को लेकर एक ऐलान किया था. Google ने Chrome ब्राउजर में प्राइवेसी संबंधित महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है. मुख्य रूप से कंपनी ने Privacy Sandbox पहल के तहत थर्ड पार्टीज ट्रैकिंग कूकीज़ को खत्म करने की प्लानिंग को कैंसिल कर दिया है. 

Advertisement

Apple ने Safari ब्राउजर को बताया सबसे सेफ

बताते चलें कि Apple ने बीते साल अपने ऑफिशियल YouTube चैनल्स पर जो वीडियो शेयर किया था. वीडियो में लोगों को सलाह दी है कि सेफ ब्राउजिंग के लिए Safari ब्राउजर का इस्तेमाल करें. यहां Apple ने कॉमन ब्राउजर का नाम इस्तेमाल किया है, लेकिन किसी अन्य कंपनी के ब्राउजर के नाम को मेंशन नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

Youtube पर मौजूद 1:48 मिनट के वीडियो में बताया है कि कैसे एक कॉमनली यूज किए जाने वाले ब्राउजर आपकी ट्रैकिंग कर रहे हैं. Apple का यह कैंपेन सेफ ब्राउजिंग पर फोकस करता है. 

Safari में कई खास फीचर 

Safari में कई खास फीचर हैं, जिसकी मदद से यूजर्स ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने से रोक सकते हैं. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि Safari ब्राउजर में iCloud Keychain के साथ पासवर्ड मैनेजर और Apple Pay के साथ सेफ लेन-देन की सुविधा दी जाती है. यह Apple के ईको सिस्टम को मजबूत बनाते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement