स्टीव जॉब्स का हाथ से लिखा जॉब ऐप्लिकेशन होगा नीलाम, पहले भी लगी है करोड़ों की बोली

1973 में स्टीव जॉब्स द्वारा लिखा गया एक जॉब ऐप्लिकेशन नीलाम होने वाला है. ये शायद उनकी पहली जॉब ऐप्लिकेशन होगी. क्योंकि इस ऐप्लिकेशन में कंपनी का नाम नहीं लिखा है और वो उसी साल रीड कॉलेज से निकले थे.

Advertisement
Steve Jobs (File Photo: Wiki) Steve Jobs (File Photo: Wiki)

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • 48 साल पुराना स्टीव जॉब्स का हाथ से लिखा जॉब ऐप्लिकेशन होगा नीलाम
  • स्टीव जॉब्स के इस ऐप्लिकेशन की पहले भी लगी है करोड़ों में बोली.

Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स का हाथ लिखा एक जॉब ऐप्लिकेशन चर्चा का विषय है. हालांकि पहले भी ये चर्चा में रहा है.  ये जॉब ऐप्लिकेशन हाथ से लिखा है और ये 1973 का है. 

पिछले बार जब स्टीव जॉब्स के हाथ से लिखे जॉब ऐप्लिकेशन को ऑक्शन के लिए रखा गया तो इसकी कीमत लगभग 1.27 करोड़ रुपये तक गई थी. 

Advertisement

एक बार फिर से इसी महीने स्टीव जॉब्स का ये हाथ से लिखा जॉब ऐप्लिकेशन का ऑक्शन होगा. गौरतलब है कि ऐपल को-फाउंडर का ये जॉब ऐप्लिकेशन 1973 का है और तब ही वो कॉलेज ड्रॉप आउट होने के बाद जॉब की तलाश कर रहे थे. 

हालांकि इस जॉब ऐप्लिकेशन में ये नहीं लिखा है कि स्टीव जॉब्स किस पोस्ट पर नौकरी के लिए आवेदन कर रहे थे. यहां उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस को हाईलाईट जरूर किया था. 

इस जॉब ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर उनका नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ है. किस पोजिशन पर जॉब चाहिए यहां कुछ नहीं लिखा है. डेट ऑफ बर्थ हाथ से लिखा है और नाम अड्रेस की जगह Reed College लिखा जहां से वो ड्रॉप आउट हुए थे. 

स्टीव जॉब्स ने स्किल्स, स्पेशल एबिलिटीज और इंट्रेस्ट के बरे में लिखा था. स्किल्स में उन्होंने कंप्यूटर, कैलकुलेटर और डिजाइन टेक लिखा था. स्पेशल एबिलिटीज की जगह उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक टेक या डिजाइन इंजीनियर डिजिटल लिखा था. 

Advertisement

ये जॉब ऐप्लिकेशन 1973 का है. हालांकि 1974 में स्टीव जॉब्स ने Atari नाम की एक फर्म में काम करना शुरू किया और वहीं उनकी मुलाकात स्टीव वॉजनिएक से हुई थी. 

स्टीव वॉजनिएक ही वो शख्स थे जिनके साथ मिल कर स्टीव जॉब्स ने 1976 में Apple की शुरुआत की. हालांकि ये जॉब ऐप्लिकेशन किस कंपनी का है ये भी क्लियर नहीं है. मुमकिन है ये ऐप्लिकेशन Atari के लिए ही रहा होगा. 

स्टीव जॉब्स के इस ऐप्लिकेशन को अच्छी तरीके से रखा गया है और ये अभी भी नया जैसा ही है. हालाकि ये देखने से पुराना जरूर लगता है और इसे ऑथेन्टिक माना जाता है. शायद यही वजह भी है कि ऑक्शन में इसकी वैल्यू लोग करोड़ों में लगाते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement