कब लॉन्च होगा Apple का Folding iPhone? सामने आई जानकारी, मिलेगा खास फीचर

Apple Folding iPhone: ऐपल के फोल्डिंग iPhone की चर्चा एक बार फिर शुरू हो गई. माना जा रहा है कि कंपनी अगले साल इस फोन को लॉन्च कर सकती है. साथ ही इसका प्रोडक्शन कंपनी इस साल ही शुरू कर सकती है. हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Apple iPhone Fold (प्रतीकात्मक तस्वीर) Apple iPhone Fold (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

Apple फोल्डिंग फोन पर काम कर रहा है. पिछले काफी समय से लोग इसका अंदाजा लगा रहे हैं. हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से अभी तक फोल्डिंग फोन को लेकर जानकारी नहीं दी है. अब एक बार फिर कंपनी के फोल्डिंग स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. 

ऐपल एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर जानकारी साझा की है. कंपनी साल 2026 में अपने फोल्डिंग फोन को लॉन्च कर सकती है. Ming Chi Kuo की मानें तो कंपनी इस साल के तीसरे क्वार्टर में Folding iPhone का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है. 

Advertisement

अब तक क्या-क्या जानते हैं हम?

ऐपल अगले साल अपना फोल्डिंग फोन फॉल इवेंट में लॉन्च कर सकती है. यानी सितंबर में होने वाले इवेंट में कंपनी अपने फोल्डिंग फोन्स को इंट्रोड्यूस कर सकती है. ब्रांड iPhone 18 सीरीज के साथ iPhone Fold को लॉन्च कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: iPhone पर आने वाले हैं कमाल के 10 फीचर्स, बदल जाएगा बहुत कुछ

Ming Chi Kuo का अनुमान है कि ऐपल कॉन्ट्रैक्टर Foxconn इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन साल 2025 की तीसरी या चौथी तिमाही में कर सकता है. यानी कंपनी इस साल अपने फोन का प्रोडक्शन शुरू करती है, तो ही अगले साल लॉन्च कर पाएगी. मिंग का कहना है कि कंपनी ने अभी भी हिंज को फाइनलाइज नहीं किया है. 

कितनी हो सकती है कीमत?

किसी भी फोल्डिंग फोन के लिए ये एक बड़ा पॉइंट है. इससे ही तय होगा कि कंपनी किस तरह का फोल्डिंग फोन बनाना चाहती है. हालांकि, कंपनी ने फोल्डिंग डिस्प्ले को फाइनल कर लिया है. ये डिस्प्ले सैमसंग का होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल ने 1.5 से 2 करोड़ फोल्डेबल iPhones के लिए ऑर्डर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: iOS 26 Support List: किन iPhones में मिलेगा नया अपडेट?

इसमें से कुछ ऑर्डर साल 2027 और 2028 के लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन की कीमत 2000 डॉलर से 2500 डॉलर के बीच (यानी 1.73 लाख रुपये से 2.16 लाख रुपये) हो सकती है. पिछली लीक्स की मानें, तो कंपनी बुक स्टाइल फोन पर काम कर रही है, जो जीरो क्रीज के साथ आएगा. इसका इनर डिस्प्ले 7.8-inch का होगा. वहीं आउटर डिस्प्ले 5.8-inch का होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement