iPhone पर आने वाले हैं कमाल के 10 फीचर्स, बदल जाएगा बहुत कुछ 

15 June 2025

ऐपल ने हाल में ही WWDC में iOS 26 का ऐलान किया है, जिसमें आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे. ये फीचर्स इस साल के अंत तक iPhone पर मिलने लगेंगे. 

iOS 26 का ऐलान 

कंपनी ने Liquid Glass डिजाइन का ऐलान किया है, जो पूरे सिस्टम UI में ग्लास जैसी पारदर्शिता, फ्लोटिंग एलिमेंट्स और डायनामिक इफेक्ट जोड़ेगा. 

Liquid Glass डिजाइन

कंपनी ने विजुअल इंटेलिजेंस का फीचर जोड़ा है. यानी आप स्क्रीन के किसी भी विज़ुअल कॉन्टेंट को स्क्रीनशॉट लेकर सर्च कर पाएंगे. 

विजुअल इंटेलिजेंस

कंपनी ने लाइव ट्रांसलेशन का फीचर जारी किया है. ये फीचर मैसेज, फोन कॉल्स और फेस टाइम पर उपलब्ध होगा. इससे बातचीत आसान होगी. 

लाइव ट्रांसलेशन

कॉल पर आप Hold Assist यूज कर सकते है. इससे आपको इंतजार नहीं करना होगा और जब आप रेडी होंगे, तो कॉल वापस शुरू हो जाएगी. 

Hold Assist

iPhone पर ग्रुप चैट्स में आपको अब  Poll का फीचर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने Games के लिए अलग ऐप लॉन्च किया है. 

Poll का फीचर

कंपनी ने AutoMix फीचर को जारी किया है, जो DJ-स्टाइल में आपके लिए गानों को मिक्स करेगा. मैप्स पर आपको बेहतर रूट्स और विजिटेड प्लेस मिलेंगे. 

AutoMix

कंपनी का कहना है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी. आप सेटिंग में डेली बैटरी यूज और चार्जिंग टाइम लॉक स्क्रीन पर देख पाएंगे. 

बेहतर बैटरी लाइफ 

इसके अलावा कंपनी ने फोटोज ऐप्स को रिडिजाइन किया है. इसमें नया 3D इफेक्ट जोड़ा गया है, जबकि लाइब्रेरी और कलेक्शन टैब को वापस लाया गया है.

Photos ऐप को किया अपडेट