साइबर ठगों की हर चाल होगी बेकार, Google ने Android में मिलेंगे ये फीचर्स

Google की तरफ से Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है. ये फीचर्स यूजर्स को साइबर स्कैमर्स और बैंक खाते में सेंधमारी आदि से बचाने का काम करेंगे. इसमें यूजर्स को वॉर्निंग आदि भी मिलेगी. इसके लिए कंपनी ने AI का यूज किया है और ये सभी फीचर्स ऑन-डिवाइस काम करेंगे.

Advertisement
Google का नया फीचर Google का नया फीचर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए Google ने नए फीचर्स का ऐलान कर दिया है. ये नए फीचर्स Android स्मार्टफोन पर काम करेंगे. Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि ये नए फीचर्स फोन कॉल के दौरान काम करेंगे और इनमें AI का यूज किया जाएगा. 

Google ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि वह हमेशा न्यू फीचर्स को डेवलप करते रहते हैं, जो यूजर्स, उनके डिवाइस और डेटा को सेफ रखते हैं. यह फीचर Android 16 पर काम करेगा. आइए इन फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

साइबर ठग कैसे लोगों को शिकार बनाते हैं 

ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि स्कैमर्स आम लोगों को ठगी का शिकार कैसे बनाते हैं. इसके लिए स्कैमर्स डिफॉल्ट सिक्योरिटी सेटिंग्स या ऐप्स के लिए जरूरत से ज्यादा परमिशन का एक्सेस कर लेते हैं. इसके बाद डिवाइस और बैंक खाता आदि में सेंधमारी करते हैं. 

ऑन-कॉल के दौरान बंद हो जाएंगी ये सर्विस 

स्कैमर्स को रोकने के लिए Android फोन में कुछ एक्शन को रोक दिया जाएगा. साथ ही कई जगह पर वॉर्निंग आदि भी मिलेगी. यह सब कुछ ऑन-डिवाइस काम करेगा और यह सिर्फ नॉन कॉन्टैक्ट्स नंबर्स के ऊपर लागू होगा. 

यह भी पढ़ें: 10 साल बाद Google ने बदला अपना लोगो, अब ऐसा आएगा नजर

Play Protect डिसेबल हो जाएगा

Google का यह फीचर फोन कॉल्स के दौरान सिक्योरिटी के मद्देनजर कुछ एक्शन को ब्लॉक कर देगा. इसमें Google Play Protect डिसेबल हो जाएगा. 

Advertisement

फोन कॉल्स के दौरान इंस्टॉल होने वाले ऐप्स को Grant Access नहीं दिया जाएगा. इससे यूजर्स का सेंसटिव डेटा और अन्य बैंकिंग डिटेल्स सेफ रहेंगी. 

स्क्रीन शेयरिंग पर आएगा प्रोम्प्ट 

अगर फोन कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग ऑन होती है, तो यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर एक प्रोम्प्ट नजर आएगा, जिसमें स्क्रीन शेयरिंग बंद करने और कॉल काटने का ऑप्शन मिलेगा. यह यूजर्स के लिए एक सुरक्षागार्ड की तरह काम करेगा. 

बैंकिंग ऐप्स रहेंगे सेफ 

स्क्रीन शेयरिंग फीचर आज के समय में बहुत ही कॉमन है. ऐसे में साइबर ठग भी इसका इस्तेमाल करके कई लोगों के बैंक खाते में सेंध लगा देते हैं. कई बार साइबर ठग खुद को बैंक ऑफिसर या फिर सरकारी अधिकारी बताते हैं.

ऐसे में वे मदद के नाम पर बैंकिंग ऐप्स ओपेन करने को कहते हैं और फिर बैंक खाते से रुपये उड़ा लेते हैं. इसकी शुरुआत UK से हो रही है. इसमें यूजर्स को स्क्रीन पर वॉर्निंग मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Review: गूगल का 'सस्ता' फोन Google Pixel 9a दिखा पाएगा कितना कमाल? 

उदाहरण के तौर पर समझें तो जैसे अनजान नंबर्स से कॉल आएगा और किसी पार्टिसिपेटिंग बैंक ऐप्स को ओपेन किया जाएगा तो मोबाइल स्क्रीन पर खतरे का निशान नजर आने लगेगा. यह फीचर Android 11 या उससे पर के वर्जन पर काम करेगा. 

Advertisement

Google मैसेज में मिलेगा रियल टाइम स्कैम डिटेक्शन

ब्लॉगपोस्ट में बताया है कि Google ने हाल ही में AI-powered Scam Detection को Google Message के साथ लॉन्च किया था. ये फीचर्स कन्वर्सेशन स्कैम्स से बचाने का काम करेगा, जो कई बार पहली बार बात करने में मासूम नजर आते हैं. यहां स्कैम डिटेक्शन ऐसी कन्वर्सेशन को एनालाइज करेगा और उस खतरे से बचाने का काम करेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement